शाजापुर. शहर में वैसे तो बारिश का अभाव है, लेकिन रिमझिम के कारण सभी जगह पर कीचड़ की समस्या हो रही है। ऐसे में संभाग स्तर से मिले कैलेंडर के कारण बुधवार को ग्राउंड में कीचड़ होने के बाद भी संभागस्तरीय स्पर्धा के लिए जिलास्तरीय टीम का चयन किया गया। 14, 17 और 19 आयु वर्ग में बालक व बालिका की टीम का चयन किया। ये चयनित खिलाड़ी 3 से 5 अगस्त तक नीमच में होने वाली स्पर्धा में भाग लेंगे। हायर सेकंडरी ग्राउंड पर बुधवार सुबह 11 बजे से जिलास्तरीय खो-खो टीम के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया। इसके लिए जिले के चारों ब्लॉक शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल और मो. बड़ोदिया से 14, 17 व 19 आयु वर्ग की बालक-बालिकाओं की टीम पहुंची। दोपहर 2 बजे तक टीमों के आपस में मुकाबले कराए गए। कीचड़ भरे ग्राउंड पर बमुश्किल टीमों के खिलाडिय़ों ने जिलास्तरीय टीम में चयन के लिए मशक्कत की। प्रक्रिया के दौरान कीचड़ के कारण फिसलन से बार-बार खिलाड़ी गिरते भी रहे। जैसे-तैसे तीनों आयु वर्ग के लिए 3-3 टीमों के खिलाडिय़ों का मेरिट के आधार पर चयन किया। तीनों आयु वर्ग की प्रत्येक टीम में 12-12 खिलाडिय़ों का चयन किया। विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी बीएस कराड़ा, तिलक स्कूल मक्सी के पीटीआई बीएल गोयल, कालापीपल उत्कृष्ट विद्यालय के कमलसिंह परमार, सहज पब्लिक स्कूल शाजापुर के अर्जुन पाटीदार, विनय चौधरी, गिरीश सोनी और तिलक स्कूल सुनेरा के घनश्याम मालवीय चयनकर्ता के रूप में मौजूद थे।
प्रदेश स्तर से बनाया था कैलेंडर: अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश स्तर प्रतिवर्ष खेल स्पर्धाओं के लिए कैलेंडर तैयार किया जाता है। डीपीआई भोपाल से कैलेंडर तैयार कर प्रदेश में भेजा जाता है। प्रदेश स्तर से संभाग का कैलेंडर तैयार करके भेजा जाता है। संभाग स्तर से जिला स्तर के लिए कैलेंडर तैयार किया जाता है और जिला स्तर से ब्लॉक स्तर का कैलेंडर तैयार किया जाता है। ऐसे में चंद दिनों के बाद ही संभागस्तरीय प्रतियोगिता होने के कारण कीचड़ में ही खिलाडिय़ों का ट्रायल लिया गया।
खिलाडिय़ों को लेकर हुई गहमागहमी: चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाडिय़ों की बात को लेकर चयनकर्ता अर्जुन पाटीदार और गिरीश सोनी के बीच कहासुनी हो गई। जोर-जोर से दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। हालांकि मौके पर मौजूद चयन समिति के अन्य सदस्यों ने तत्काल दोनों को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया।
चयन के लिए बुधवार को स्पर्धा करवाई। चारों ब्लॉक की टीमों की तीन वर्ग के खिलाडिय़ों को ट्रायल मेरिट के आधार पर किया गया है। कीचड़ के कारण परेशानी तो आई, लेकिन संभाग के कैलेंडर के अनुसार आयोजन करना पड़ा। दो चयनकर्ताओं के बीच चयन को लेकर कुछ नोकझोंक हुई थी। फिर मामला स्वत: शांत हो गया था। ज्यादा कुछ नहीं हुआ।
बीएस कराड़ा, विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी, शाजापुर