
तेज हवा से उड़कर मंगलवार को एक डेढ़ वर्षीय बालिका कुएं में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। कालापीपल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डोराबाद खजूरिया निवासी देवराज पिता मानसिंह मालवीय गांव के पास ही कुएं पर मकान पर रहते हैं।
कालापीपल. तेज हवा से उड़कर मंगलवार को एक डेढ़ वर्षीय बालिका कुएं में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। कालापीपल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डोराबाद खजूरिया निवासी देवराज पिता मानसिंह मालवीय गांव के पास ही कुएं पर मकान पर रहते हैं। मंगलवार शाम 5 बजे चली तेज हवा के दौरान सभी परिवार परिजन भूसा ढंकने में लगे थे, इसी दौरान डेढ़ वर्षीय बालिका प्राची घर के बाहर खेल रही थी जो तेज हवा चलने के दौरान कुएं में जा गिरी। घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही वह भी कुएं में कूद पड़े व बालिका को बाहर निकाला। उसे कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इधर मौसम में घुली ठंडक, आधे घंटे झमाझम
मौसम में मंगलवार को ठंडक घुल गई। इसके बाद कालापीपल नगर सहित क्षेत्र में आधे घंटे झमाझम हुई। 1 सप्ताह से अधिक समय से पड़ रही गर्मी से लोगों को मिली राहत। लगभग एक सप्ताह से तेज तपन ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया था। सुबह से ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा था, पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया था। दिन के समय बाजार भी सुनसान रहते हैं। मंगलवार को मौसम ने करवट लेना शुरू की। आसमान पर बादल छा गए, वहीं तेज हवा के साथ आंधी शुरू हो गई। शाम लगभग 4 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। नगर सहित पूरेे क्षेत्र झमाझम हुई जिससे सड़कें तरबतर हो गई।
Published on:
17 May 2023 01:35 am

बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
