शामली की चौसाना चाैकी से तीन आरोपी हवालात का ताला तोड़कर फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी और सीओ भी जांच के लिए पहुंचे। इस मामले में फिलहाल ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड को हिरासत में लिया गया है।
यूपी पुलिस यूं ही अपने कारनामों के लिए बदनाम नहीं है। आए दिन गाहे-बगाहे ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं, जिनसे पूरे महकमे की बदनामी होती है। ताजा मामला शामली जिले का है। जहां पुलिस रात को घोड़े बेचकर सोती रही और हवालात में बंद तीन बदमाश ताला तोड़कर फरार हो गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद एएसपी और सीओ भी जांच करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है। इसलिए जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल, शामली की चौसाना चौकी पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को पकड़ा था। जबकि तीसरे को लड़की भगाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था। तीनों को हवालात में बंद किया गया था। बुधवार देर रात चौकी का मुंशी योगेंद्र कार्यालय में घोड़े बेचकर सो रहा था। जबकि होमगार्ड ड्यूटी से गायब था। इसी बीच दोनों बदमशाें ने तीसरे युवक की मदद से हावालात का ताला तोड़ दिया और फिर हथकड़ी खुलवाकर फरार हो गए। जब मुंशी की आंख खुली तो हवालात से तीनों आरोपी गायब थे। यह देख सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
होमगार्ड हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। गुरुवार सुबह आनन-फानन में सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, एएसपी ओपी सिंह और झिंझाना थाना प्रभारी चौसाना चौकी पहुंचे और तैनात मुंशी और होमगार्ड से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल होमगार्ड को हिरासत में लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंचे है। लापरवाही की जांच गंभीरता से की जा रही है।