UP Crime : पुलिस चौकी पहुंची एक महिला ने दामाद की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि साहब मेरी बेटी अपने प्रेमी के साथ मिलकर दामाद को मरवा सकती है।
UP Crime : सुनने में यह मामला भले ही अटपटा सा लगे लेकिन शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान है। शामली की चौसाना पुलिस चौकी पर पहुंची एक महिला ने दामाद की हत्या की आशंका जताए हुए पुलिसकर्मियों से कहा है कि '' साहब जैसा इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंश के साथ जो हुआ, वैसा ही मेरे दामाद के साथ भी हो सकता है'' महिला ने साफ कहा कि मेरी बेटी भी सोनम की तरह अपने प्रेमी के साथ मिलकर दामाद की हत्या कर सकती है।
इतना सुनते ही पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इस महिला से पूरी जानकारी ली। इसके बाद पति को बुलाया गया तो उसने भी बताया कि पत्नी से जान का खतरा है। यानी सास और दामाद दोनों ने आशंका जताई है कि इंदौर के ट्रांसपोर्टर कारोबारी राजा रघुवंशी की तरह शामली में भी हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया है। निजी मुचलकों में पाबंद करते हुए दोनों पक्षों को आशंका और आरोप भी बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर ऐसा कुछ भी हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह पूरा मामला चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव अलीपुर का है। इसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पहले हुई थी। पिछले कुछ दिनों से पत्नी के पड़ोसी से संबंध हो गए। शक होने पर पति ने इसकी शिकायत महिला के मायके की तो पत्नी लड़कर मायके चली गई। आरोप है कि मायके जाने के पांच दिन बाद महिला अपने इसी कथित प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब वह प्रेमी के साथ वापस लौटी और पति के घर में तोड़फोड़ करते हुए देवर के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं नहीं महिला अब पति के ही घर में रहने पर अड़ी हुई है लेकिन पति ने महिला को अपने घर में रखने से इंकार कर दिया है। इसी के साथ आशंका जताई है कि उसकी पत्नी भी सोनम की तरह हत्या करवा सकती है।
यह भी पढ़ें: Video : मेरठ में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़