9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Navratri: माता के इस मंदिर में सीढ़ियां नहीं चढ़ सकती महिलाएं, आज तक बना है रहस्य

8 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस अवसर पर mp.patrika.com सीरिज के तहत हर दिन आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे अनोखे मंदिरों के बारे में बता रहा है

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Apr 07, 2016

navratri, navratri 2016,goddess temple sheopur,nav

navratri, navratri 2016,goddess temple sheopur,navratri 2016 date,navratri 2016 in hindi,sheopur madhya pradesh


8 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस अवसर पर mp.patrika.com सीरिज के तहत हर दिन आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे अनोखे मंदिरों के बारे में बता रहा है जिसकी परंपराएं रोचक तो हैं ही ये श्रद्धालुओं को चौंकाती भी हैं। इसी कड़ी में आज जानिए श्योपुर के पार्वती माता मंदिर के बारे में... )


श्योपुर से तीन किलोमीटर दूर जाटखेड़ा गांव में पार्वती माता का 300 साल पुराना मंदिर है। मंदिर में कुल 20 सीढ़ियां हैं। 17 सीढ़ियों तक तो महिलाओं को जाने की अनुमति है। लेकिन जैसे ही 18वीं सीढ़ी शुरू होती है वहीं लाल अक्षरों में यह चेतावनी लिखी हुई है कि यहां से आगे महिला व युवतियां न जाएं। इन तीन सीढ़ियों के बाद करीब 20 बाई 20 फीट चौड़े चबूतरे पर पार्वती माता पुरानी मूर्तियां हैं।

navratri-totka-in-hindi-1260279/">

अगर यहां तक कोई महिला या युवती पहुंच भी जाती है तो उसे चबूतरे से करीब 11 फीट दूर ही रहना पड़ता है। यहां आस-पास रहने वाली महिलाओं को इस बात की जानकारी है इसलिए वो प्रवेश द्वार के पास ही अगरबत्ती, दीपक जलाकर लौट जाती हैं। इतना ही नहीं पार्वती माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाने पर ही मनाही है।

navratri 2016

आज तक बना हुआ है रहस्य
कुछ पुजारी इसको महिलाओं की शारीरिक और छुआछुत से जोड़कर देखते हैं तो कुछ का कहना है कि ये सदियों से चली आ रही रूढीवादी परंपरा है जिसको हम पुरखों के समय से मानते चले रहे हैं। जबकि सच्चाई अब तक रहस्य बनी हुई है।


जाने फैक्ट्स
-इस मदिर में सफेद या पीली चुनरी और इसी रंग के फूल चढ़ाए जाते हैं।
-केवल पुरुष भक्त को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति है और मूर्ति के चरण स्पर्श कर सकते हैं।
-ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई महिला प्रतिबंध की सीमा लांघीती है तो उसे मां के गुस्से का सामना करना पड़ता है।

navratri 2016