#Navratri: माता के इस मंदिर में सीढ़ियां नहीं चढ़ सकती महिलाएं, आज तक बना है रहस्य
8 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस अवसर पर mp.patrika.com सीरिज के तहत हर दिन आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे अनोखे मंदिरों के बारे में बता रहा है
8 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस अवसर पर mp.patrika.com सीरिज के तहत हर दिन आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे अनोखे मंदिरों के बारे में बता रहा है जिसकी परंपराएं रोचक तो हैं ही ये श्रद्धालुओं को चौंकाती भी हैं। इसी कड़ी में आज जानिए श्योपुर के पार्वती माता मंदिर के बारे में... )
श्योपुर से तीन किलोमीटर दूर जाटखेड़ा गांव में पार्वती माता का 300 साल पुराना मंदिर है। मंदिर में कुल 20 सीढ़ियां हैं। 17 सीढ़ियों तक तो महिलाओं को जाने की अनुमति है। लेकिन जैसे ही 18वीं सीढ़ी शुरू होती है वहीं लाल अक्षरों में यह चेतावनी लिखी हुई है कि यहां से आगे महिला व युवतियां न जाएं। इन तीन सीढ़ियों के बाद करीब 20 बाई 20 फीट चौड़े चबूतरे पर पार्वती माता पुरानी मूर्तियां हैं।
अगर यहां तक कोई महिला या युवती पहुंच भी जाती है तो उसे चबूतरे से करीब 11 फीट दूर ही रहना पड़ता है। यहां आस-पास रहने वाली महिलाओं को इस बात की जानकारी है इसलिए वो प्रवेश द्वार के पास ही अगरबत्ती, दीपक जलाकर लौट जाती हैं। इतना ही नहीं पार्वती माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाने पर ही मनाही है।
आज तक बना हुआ है रहस्य
कुछ पुजारी इसको महिलाओं की शारीरिक और छुआछुत से जोड़कर देखते हैं तो कुछ का कहना है कि ये सदियों से चली आ रही रूढीवादी परंपरा है जिसको हम पुरखों के समय से मानते चले रहे हैं। जबकि सच्चाई अब तक रहस्य बनी हुई है।