scriptसहरिया बस्तियों में उल्टी दस्त का प्रकोप | Outbreak of diarrhea in Saharia settlements | Patrika News
श्योपुर

सहरिया बस्तियों में उल्टी दस्त का प्रकोप

महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक को मिले पीडि़त बच्चे

श्योपुरMay 25, 2019 / 08:36 pm

Anoop Bhargava

sheopur

सहरिया बस्तियों में उल्टी दस्त का प्रकोप

श्योपुर
कराहल क्षेत्र की सहरिया बस्तियों में उल्टी दस्त का प्रकोप है। महिला एवं बाल विकास की सेक्टर पर्यवेक्षक सुषमा सोनी को यह स्थिति मिली। जब वह आदिवासी बस्तियों में पहुंची, तो वहां उल्टी दस्त से पीडि़त कई बच्चे मिले। महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक ने बच्चों को ओआरएस का घोल बनाकर पिलाया।
उल्टी दस्त से पीडि़तों में गंगा पुत्र भुजा 2 वर्ष, लोकेंद्र पुत्र हरि 2 वर्ष, शबनम पुत्री दिलीप 18 माह, प्रीति पुत्री शेषराम 2 वर्ष, राहुल पुत्र राजेश 2 वर्ष कलमी, कालीतलाई, भीमलत भुज का सावडी रिछी, ककरदा में भी बच्चे पीडि़त मिले। भीमलत में सुरमी पुत्री वीरामदास 7 माह उल्टी दस्त से ज्यादा पीडि़त थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कानरखेड, बकरी मेहरबानी सेमरा, खरी खरी, शिव कॉलोनी में भी उल्टी दस्त का प्रकोप है। ग्रामीण रामकुमार आदिवासी, मुरारी आदिवासी, जसवंत आदिवासी ने बताया कि क्षेत्र की एएनएम गांव में आती है पर एक या दो घंटे बैठकर वापस चली जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मॉनीटरिंग नहीं किए जाने से यह स्थिति बनी है।

Home / Sheopur / सहरिया बस्तियों में उल्टी दस्त का प्रकोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो