script70 साल बाद हिंदुस्तान की जमीं पर दौड़े चीते, पीएम ने किए फोटोशूट, चीता सफारी भी शुरू | PM Narendra Modi will leave 8 leopards in Kuno National Park, Sheopur | Patrika News

70 साल बाद हिंदुस्तान की जमीं पर दौड़े चीते, पीएम ने किए फोटोशूट, चीता सफारी भी शुरू

locationश्योपुरPublished: Sep 17, 2022 12:39:35 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ दिए हैं। उन्होंने चीतों को छोडऩे के बाद खुद फोटो शूट करना शुरू कर दिया। नेशनल पार्क के बाहर ग्रामीण चीतों के आने की खुशी में झूमते नजर आए।

cheeta22.jpg

श्योपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में 8 चीतों को छोड़ दिया है, चीते अब पिंजरों से निकलकर भारत की धरती पर आ चुके हैं, 70 साल बाद चीतों के आने से हर तरफ खुशी का माहौल है, पीएम ने इस दौरान खुद फोटो शूट कर चीता सफारी की शुरूआत भी की, इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री उपस्थित रहे।

शनिवार को हिंदुस्तान की धरती पर चीतों को छोडऩे के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी आए, वे स्पेशल विमान से पहले ग्वालियर पहुंचे, जहां से हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचे, उन्होंने पार्क के बाड़े में पिंजरे को खोलकर चीतों को छोड़ा।

हिंदुस्तान की जमीं पर चीतों को पुर्नजीवित करने के लिए किए गए इस सहयोग के लिए पीएम मोदी ने मित्र देश नामीबिया को भी बधाई, उन्होंने बताया कि इसके लिए लंबे समय से प्लान पर काम किया जा रहा था, नामीबिया से 5 मादा और करीब 3 नर चीते शनिवार सुबह करीब पौने आठ बजे ग्वालियर पहुंचे, यहां से हेलिकॉप्टर से उन्हें नेशनल पार्क ले जाया गया, इस प्रकार एक साथ चीते और मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे, जहां पर चीते छोड़े गए।

प्रधानमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क में स्वयं अपने हाथ से चीतों के पिंजरे को खोलकर चीते छोड़े, चीते पार्क के बाड़े में विचरण कर रहे हैं, चीते जिस जगह छोड़े गए हैं, वहां आसपास तार फेंसिंग की गई है, वहीं हरी कलर की मेटिंग भी लगी हुई है। अब मोदी नेशनल पार्क से स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे।

मोदी के भाषण की अहम बातें

-आज सौभाग्य से हमारे सामने ऐसा क्षण आया है, सदियों पहले जो जैव विविधता की कड़ी विलुप्त हो गई थी, वह फिर लौट आई है।
-भारत की धरती पर चीते लौट आए हैं।
-चीतों के साथ ही प्रकृति पे्रमी चेतना जागृत हो गई है।
-देशवासियों को बधाई देता हूं
-मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का धन्यवाद करता हूं।
-अब चीतों को भी भारत की धरती पर पुर्नजीवित होंगे।
-चीता एक्शन प्लान तैयार किया, वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च।

 

 

 

https://twitter.com/hashtag/KunoNationalPark?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1571016505537753089?ref_src=twsrc%5Etfw
chita12.jpg
70 साल के बाद देश में चीतों का गृह प्रवेश हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में चीतों को प्रदेश की धरा पर छोड़ेंगे।
https://twitter.com/narendramodi/status/1571020042346831872?ref_src=twsrc%5Etfw
photo_2022-09-17_10-47-27.jpg
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8drbtw

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पौने आठ बजे एक स्पेशल फ्लाइट से 8 चीतों को ग्वालियर लाया गया, इनके साथ करीब 24 लोगों की स्पेशल टीम भी आई है। यहां प्लेन से चीतों को उतारकर उनका चेकअप भी किया जा रहा है, इसके बाद उन्हें एक स्पेशल पिंजरे में रखा जाएगा, जहां पीएम मोदी आज सुबह करीब 11 बजे पिंजरों से चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेेंगे।

पीएम के ग्वालियर आने से लेकर रवाना होने तक का पूरा कार्यक्रम

-कूनो अभ्यारण में चीतों को लेकर पहुंचा हेलिकॉप्टर ।

-पीएम मोदी सुबह 10 बजे ग्वालियर पहुंच गए हैं।

-पीएम मोदी पहुंचे कूनो नेशनल पार्क।
-सीएम शिवराज ने किया स्वागत।

-केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में चीते उतरवाए।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8drbl2
photo_2022-09-17_10-22-23.jpg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8drbn0

3 पिंजरों में 8 चीते
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोडऩे का कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे होगा, इस दौरान करीब तीन पिंजरों में 8 चीते होंगे, बताया जा रहा है कि मंच के नीचे चीते होंगे और मंच से मोदी उन्हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे, मंच की हाइट करीब 10 से 12 फीट रहेगी, यहां कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, वनमंत्री विजय शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि मंच पर होंगे, इस भव्य कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता भी पहुंचेंगे।

photo_2022-09-17_10-22-22.jpg
10.35 बजे हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे।
10.45 से 11.15 बजे चीतों को छोड़ेंगे।
11:30 बजे हेलिकॉप्टर से कराहल रवाना होंगे।
11.50 बजे कराहल पहुंचेंगे।
12 से 1 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे।
1.15 बजे कराहल से हेलिकॉप्टर से ग्वालियर रवाना।
2.15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
2.20 बजे दोपहर को ग्वालियर से रवाना।
photo_2022-09-17_10-42-43.jpg
मोदी मनाएंगे बर्थडे, लेकिन नहीं कटेगा केक
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अपना जन्मदिन भी मनाएंगे, इसलिए यहां बच्चों को भी आंमत्रित किया गया है, लेकिन यहां केक नहीं कटेगा, वे यहां चीता मित्रों से भी चर्चा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो