scriptLok Sabha Elections 2024: भाजपा पर गरजे जयवर्धन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना | Lok Sabha Elections 2024: Jaivardhan Singh roared at BJP, targeted Jyotiraditya Scindia | Patrika News
शिवपुरी

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा पर गरजे जयवर्धन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर बोला हमला, सिंधिया परिवार के प्रचार-प्रसार को बताया नौटंकी

शिवपुरीApr 29, 2024 / 10:50 am

Sanjana Kumar

Jai Vardhan Singh
लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024)के उत्सव के बीच कम वोटिंग ने जहां बीजेपी (BJP) की चिंता बढ़ाई है, वहीं कांग्रेस (Congress) का उत्साह बढ़ा दिया है। यही कारण है कि अब तक प्रचार मैदान में बीजेपी कांग्रेस पर हावी थी और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार से दूर नजर आ रहे थे। लेकिन अब तीसरे और चौथे चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस का तूफानी प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है।
कांग्रेस नेता भाजपा पर लगातार पलटवार कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह (Jai Vardhan Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर जमकर निशाना साधा है। वहीं भाजपा के 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा है कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

सिंधिया पर जयवर्धन का बड़ा हमला

बता दें कि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट (Guna Shivpuri Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मंत्री एवं राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने रन्नौद में चुनावी सभा को संबोधित किया। जयवर्धन सिंह ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया था।’
जयवर्धन ने आगे कहा कि ‘2004 से लेकर 2019 तक चुनाव लड़ाया, जब सिंधिया 2019 का चुनाव हारे तो उम्मीद नहीं थी कि सिंधिया एक साल बाद पलट जाएंगे। इतना ही नहीं किसी को ये भी उम्मीद नहीं थी, जो जीत कर आया (डॉ.केपी यादव) उनका ही टिकट कटवा दिया और खुद का टिकट करवा लिया। आखिर सिंधिया ने सौदा बढ़ा किया था।’

सिंधिया परिवार के प्रचार को बताया नौटंकी

जयवर्धन ने सिंधिया परिवार के सदस्यों के प्रचार-प्रसार को नौटंकी बताते हुए कहा कि ‘कोई ट्रैक्टर चला रहा है, कोई कैरम खेल रहा है, एक दिन कोई पेंटिग कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास एक वीडियो आया है, जिसमें वह अपना काम खुद करने को कह रहीं हैं। ऐसे वीडियो से भाजपा प्रत्याशी का अहंकार दिखाई दे रहा है।

400 पार नहीं, भाजपा के दावे खोखले

जयवर्धन ने कहा कि भाजपा के 400 पार के भाजपा के बड़े-बड़े दावे थे, वे हाल ही में अन्य लोकसभा चुनाव में हुए कम मतदान से खोखले साबित हो रहे हैं। इससे यह बात स्पष्ट है कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब लोगों के बीच चर्चा है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो पेट्रोल 400 पार पहुंच जाएगा। यूपीए की सरकार में पेट्रोल 55.60 हुआ करता था, लेकिन भाजपा ने 10 साल में ऐसी तरक्की की, कि पेट्रोल की कीमत 110 पहुंच गया। 45 में मिलने वाला डीजल 90 और खाने का तेल 50 रुपए से 125 पहुंच गया। रसोई गैस का सिलेंडर 300 से 900 पार पहुंच गया। जनता भाजपा की महंगाई से परेशान हो चुकी है।

Home / Shivpuri / Lok Sabha Elections 2024: भाजपा पर गरजे जयवर्धन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो