
MP News (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)
MP News: कलेक्टर साहब मैं मेधावी छात्रा हूं… प्रदेश सरकार ने मुझे लैपटॉप के लिए 25000 रुपये दिए थे। वो पैसे वापस दिलवा दो ना साहब…। ये गुहार एमपी के शिवपुरी जिले की मेधावी छात्रा मुस्कान कुशवाहा की है। मुस्कान कुशवाह को कक्षा 12वीं में 83 प्रतिशत अंक मिलने पर शासन की योजना के मुताबिक 25 हजार रुपए की राशि लैपटॉप के लिए मिलनी थी। यह राशि छात्रा के खाते में आने के बजाय बिहार के किसी व्यक्ति के खाते में चली गई। इस त्रुटि सुधारने छात्रा ने कई बार शिक्षा विभाग में आवेदन दिए, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। छात्रा व उसके पिता ने उक्त राशि उनको दिलवाने की मांग की है।
शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते शिवपुरी की मुस्कान पिछले तीन महीने से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को मुस्कान अपने पिता के साथ जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची। पीड़िता छात्रा ने कलेक्टर के सामने शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने बताया कि, साल 2024-25 में शिवपुरी के शिक्षा भारती बाल निकेतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें उसने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थें। प्राप्त अंक के अनुसार उसका नाम भी मेधावी बच्चों की लिस्ट में शामिल हो गया था।
मध्यप्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 25,000 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर आवंटित हुई थी। छात्रा ने बताया कि, प्रोत्साहन राशि उसके खाते में भेजने के बजाय बिहार के किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेज दी गई। दरअसल मात्र एक अंक की गड़वड़ी की वजह से शिक्षा विभाग से ये गलती हुई।
जिले के शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि, बैंक और खाताधारक से संपर्क करके मुस्कान कुशवाहा को उसके लैपटॉप के लिए मिली राशी वाहस दिलवाएंगे। अगर कोई परेशानी हुई तो साइबर सेल में इसकी शिकायत की जाएगी। जल्द ही छात्रा के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
Published on:
16 Jul 2025 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
