scriptशिवपुरी की ललिता के मोदी भी मुरीद, राम-राम की और बोले… | PM Modi spoke to Shivpuri woman Lalita | Patrika News
शिवपुरी

शिवपुरी की ललिता के मोदी भी मुरीद, राम-राम की और बोले…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी की एक महिला से बात की। जनमन अभियान में उन्होंने शिवपुरी के हातोद की सहरिया आदिवासी महिला ललिता से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ललिता से बात करते हुए पीएम उनकी काबिलियत के कायल हो गए। पीएम ने ललिता की प्रशंसा भी की और उनसे सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर सवाल भी किया।

शिवपुरीJan 15, 2024 / 02:40 pm

deepak deewan

pmmp.png

पीएम ने ललिता की प्रशंसा भी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी की एक महिला से बात की। जनमन अभियान में उन्होंने शिवपुरी के हातोद की सहरिया आदिवासी महिला ललिता से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ललिता से बात करते हुए पीएम उनकी काबिलियत के कायल हो गए। पीएम ने ललिता की प्रशंसा भी की और उनसे सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर सवाल भी किया।

पीएम मोदी सोमवार को पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान यानि पीएम-जनमन के तहत हितग्राहियों से रूबरू हुए। उन्होंने
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण यानि पीएमएवाई-जी के हितग्राहियों को पहली किस्त जारी की। 1 लाख हितग्राहियों को राशि जारी की गई।

हातोद में इसके लिए बाकायदा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और प्रहलाद पटेल व सांसद केपी यादव भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में शिवपुरी के विधायक देवेंद्र जैन, पिछोर के विधायक प्रीतम लोधी, कोलारस के विधायक महेंद्र यादव और करैरा के विधायक रमेश खटीक के अलावा पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आदिवासी महिलाओं से बात की। उन्होंने शिवपुरी की आदिवासी महिला ललिता और विद्या से बात की। सहरिया महिला ललिता से उन्होंने बाकायदा राम राम किया और उनसे
सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा।

ललिता ने पीएम मोदी को एक के बाद एक कई सरकारी योजनाओं के बारे में बता दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास आधार कार्ड है, आयुष्मान कार्ड है। मुझे लाड़ली बहना का लाभ मिला है। ललिता ने पीएम को बताया कि उनके बच्चों को ड्रेस मिली है जबकि बेटी लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठा रही है। नल-जल योजना के साथ ही मेरे स्व-सहायता समूह को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

ललिता के बोलने की कला के पीएम मोदी भी कायल हो गए। पीएम तुरंत उनकी प्रशंसा करते बोले— आप तो सुपर फास्ट बोलते जा रही हैं। इतना तो हम भी नहीं बोल सकते। पीएम की प्रशंसा पर ललिता ने उनका धन्यवाद जताते हुए कहा कि आपसे बात करके मैं बहुत खुश हूं। इस पर पीएम मोदी ने कहा- आपकी बातों से मैं प्रभावित हुआ।

Hindi News/ Shivpuri / शिवपुरी की ललिता के मोदी भी मुरीद, राम-राम की और बोले…

ट्रेंडिंग वीडियो