scriptएक साल में ही धंसक गई पुल की सड़क | The road of the bridge broke down in a year | Patrika News
शिवपुरी

एक साल में ही धंसक गई पुल की सड़क

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़

शिवपुरीJan 06, 2021 / 10:53 pm

महेंद्र राजोरे

एक साल में ही धंसक गई पुल की सड़क

बदरवास के ग्राम लगदा से लालपुर तक बनाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जिसके पुल पर धंसकी सड़क।

बदरवास. बदरवास विकासखंड की न केवल ग्राम पंचायतों में बल्कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़कों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एक साल पूर्व बनी लगदा से लालपुर की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में पुल पर गड्ढा हो गया, जो कभी भी किसी गंभीर हादसे का सबब बन सकता है।

ज्ञात रहे कि एक साल पूर्व इंदार नदी से होकर लालपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1 करोड़ 39 लाख रुपए लागत से सड़क बनाई गई। महज एक साल में ही सड़क की हालत इतनी खराब हो गई कि नदी के पुल पर बनाई गई सड़क में गड्ढा हो गया। गड्ढे को देखकर ही यह समझा जा सकता है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है, क्योंकि पुल में न केवल गड्ढा हुआ है, बल्कि उसके आसपास की सड़क भी धंसक गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त सड़क पर न तो भारी वाहनों का लोड है और न उस पर अधिक ट्रैफिक है, बावजूद इसके सड़क यदि एक साल में ही क्षतिग्रस्त होने लगी है तो उसमें यह तय है कि निर्माण एजेंसी व ठेकेदार ने मिलकर सड़क की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया है। रोड पर भी जगह-जगह गिट्टियां उखडऩे लगी हैं, वहीं पुल पर धंसकी सड़क किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है।

सड़क में हुई गड़बड़ी के संबंध में जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के प्रभारी राजेश साखोदिया से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं तो ऑफिशियल काम देखता हूं, वह साइड वीके जैन देख रहे हैं, मैं उनका नंबर आपको दे दंूगा। इसके बाद उनका भी फोन नहीं आया। यानि सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किए गए खिलवाड़ में सभी साझेदार हैं।

Hindi News / Shivpuri / एक साल में ही धंसक गई पुल की सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो