28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से भीगा खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं

खुले में रखा ओपन कैंप का 2.12 लाख क्विंटल गेहूं, नहीं कोई धनी धोरी  

2 min read
Google source verification
Thousands quintal wheat Wet  from the  rain

बारिश से भीगा खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं

शिवपुरी . सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा गया ओपन कैंप का 2 लाख 12 हजार क्विंटल गेहूं रखा हुआ है। बीती रात आई बारिश में इसमें से हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। नागरिक आपूर्ति निगम के मैनेजर का कहना है कि गेहूं भीगा तो है परंतु बहुत ज्यादा नहीं, हम पूरा गेहूं कवर कर लेंगे और उसे भीगने नहीं दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा खरीदा गया ओपन कैंप का गेहूं ग्राम विनेगा में आरटीओ कार्यालय के पास रखा हुआ है। इस गेहूं को नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा प्लास्टिक कवरों से ढंका जा रहा है, परंतु शनिवार को दोपहर के बाद आई तेज आंधी में कई ढेरों के प्लास्टिक कवर फट गए। इसके अलावा आधे से ज्यादा गेहूं ऐसा था जिसको अभी तक कवर ही नहीं किया जा सका है। इसी कारण शनिवार की देर रात आई बारिश में खुले पड़े गेहूं में से हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। इस संबंध में जब नागरिक आपूर्ति निगम के मैनेजर से बात की गई तो उनका कहना था कि गेहूं ज्यादा नहीं भीगा है इस कारण बहुत अधिक परेशानी नहीं है, यदि चना होता तो जरूर परेशानी की बात थी। उनके अनुसार हम प्रयास कर रहे हैं कि इस गेहूं को जल्द से जल्द कवर कर लिया जाए। यदि नान के मैनेजर की मानें तो यह सारा गेहूं ओपन कैंप का है, इसलिए यह गेहूं खुले में ही पड़ा रहेगा, इसे वेयर हाउस नहीं भेजा जाएगा। ऐसे हालातों में गेहूं के खराब होने की आशंका और अधिक बढ़ गई है।
गेहूं में घुन लगना तय : नान के मैनेजर भले ही यह कह रहे हैं कि गेहूं ज्यादा नहीं भीगा है इसलिए कोई परेशानी की बात नहीं है, परंतु गल्ला व्यापार से जुड़े लोगों और किसानों की मानें तो गेहूं में पानी लगने के बाद उसमें घुन लगना तय हो जाता है। उनके अनुसार यदि ओपन कैंप का गेहूं खुले में रखा था और रात में भीगा है तो उसे खराब होने से कोई नहीं बचा सकता।
रविवार को भी हुई बारिश
यहां उल्लेख करना होगा कि रविवार की दोपहर बाद भी अचानक से मौसम खराब हो गया और देर शाम को हल्की बारिश हो गई। इसके अलावा आसमान में काली घटा छाई हुई हैं, देर रात तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर रविवार को भी ओपन कैंप में रखा गेहूं पूरा कवर नहीं हो पाया है, ऐसे में अगर रात को बारिश होती है तो गेहूं निश्चित तौर पर भीगेगा।