
Champions Trophy 2025: 30 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को लाइव देखने का सपने संजोए बैठे पाक क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है ( Pakistan May lose hosting rights of Champions Trophy ) और इसकी वजह है वहां के आधे-अधूरे स्टेडियम, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं, लेकिन जिन तीन स्टेडियम में सारे मैच खेले जाने वाले हैं. उनका निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है. पिछले साल अगस्त में इन स्टेडियमों में निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो 31 दिसंबर तक पूरा हो जाना था, लेकिन वहां अबतक काम जारी हैं, सारे स्टेडियम को तैयार करने के लिए पीसीबी को 25 जनवरी 2025 की डेडलाइन मिली है. अगर इस तारीख तक सभी स्टेडियम बनकर तैयार नहीं हो जाते हैं तो टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर यूएई में हो सकता है, सोशल मीडिया पर भी अधूरे स्टेडियम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, हालांकि, पीसीबी को उम्मीद है कि वह समय रहते सारे निर्माण कार्य पूरा कर लेगी, लेटलतीफी का मुद्दा उठने के बाद PCB ने कहा, 'गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन जनवरी के आखिरी सप्ताह में कर दिया जाएगा।' बोर्ड ने फैंस, दर्शकों और मीडिया को आश्वासन दिया किअपग्रेडेशन का पूरा काम डेडलाइन से पहले ही खत्म हो जाएगा।
Published on:
09 Jan 2025 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग