राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को डुमरियागंज क्षेत्र में पदयात्रा की शुरूआत करते हुए कहा कि सरकार की साइकिल यात्रा अग्निपीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़कने जैसा है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि लगातार दो वर्ष से किसान मौसम की मार से बेजार हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिन्ता नहीं है। डुमरियागंज ही पूरे प्रदेश का यही हाल है।