21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा की महाभारत के बीच बसपा का प्रत्याशी बदलो अभियान 

अब मायावती ने इस दिग्गज नेता टिकट काट बदला प्रत्याशी ... 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Oct 26, 2016

 mayawati

mayawati

सिद्धार्थनगर. एकतरफ उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी में चल रहा महाभारत से पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ बहुजम सामाज पार्टी में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी द्वारा तेजी से प्रदेश भर में घोषित बसपा उम्मीदवारों को बदला जा रहा है। इस बदलाव की वजह क्या है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या सहित कई नेताओं ने मायावती पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी है।

आपको बता दें कि शोहरतगढ़ विधान सभा से घोषित प्रत्याशी बदलने के बाद बसपा मुखिया ने सदर विधान सभा कपिलवस्तु से भी पार्टी का प्रत्याशी बदल दिया है। बसपा ने आरक्षित सदर विधान सभा से चन्द्रभान पहलवान को बसपा का प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले पार्टी के कोआर्डिनेटर भगवानदास को अपना प्रत्याशी बनाया था।

चन्द्रभान पहलवान को पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर राम मिलन भारती ने सिद्धार्थनगर पहुंचकर पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी और फूल माला पहनाकर चन्द्रभान पहलवान का स्वागत किया। इससे पहले बसपा ने शोहरतगढ़ से घोषित प्रत्याशी चौधरी अमर सिंह का टिकट काट कर सपा से बसपा में आए मोहम्मद जमींल सिद्दीकी को शोहरतगढ़ विधान सभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।

चन्द्रभान पहलवान को पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर बसपा जिलाध्यक्ष शेखर आजाद, कल्पनाथ, जमींल सिद्दीकी, कोमल भ्रमर, राजाराम लोधी, बच्चाराम बौद्ध, बलराज साहनी, श्याम चरन, मल्हू यादव, बृज मोहन, अय्यूब अहमद, जहीर सिद्दीकी, चुन्नी लाल, बृजमोहन आदि ने फूलमाला पहनाकर पार्टी प्रत्याशी का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें

image