रामपुर नैकिन विकासखंड की शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय अगडाल को शासन ने अंग्रेजी माध्यम का दर्जा दिला दिया, लेकिन जरूरी इंतजाम नहीं किए। न दक्ष शिक्षकों की नियुक्ति की न ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। विभागीय अनदेखी का नतीजा ये हैं कि यहां 90 फीसदी बच्चे पुस्तक नहीं पढ़ पा रहे। प्राधानाचार्य का कहना है कि दक्ष शिक्षक न से शैक्षणिक व्यवस्था बेपटरी है। स्थिति से विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है, लेकिन अब तक इंतजाम नहीं किए गए।