15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट विद्यालय के 90 फीसदी बच्चे नहीं पढ़ पाए किताब

रामपुर नैकिन जनपद के अगडाल में संचालित है अंग्रेजी माध्यम का स्कूल, पढ़ाई का माध्यम बदला, लेकिन न शिक्षक बदले न ही सुविधाएं बढ़ाईं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Jul 13, 2016

sidhi news

sidhi news


सीधी।
रामपुर नैकिन विकासखंड की शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय अगडाल को शासन ने अंग्रेजी माध्यम का दर्जा दिला दिया, लेकिन जरूरी इंतजाम नहीं किए। न दक्ष शिक्षकों की नियुक्ति की न ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। विभागीय अनदेखी का नतीजा ये हैं कि यहां 90 फीसदी बच्चे पुस्तक नहीं पढ़ पा रहे। प्राधानाचार्य का कहना है कि दक्ष शिक्षक न से शैक्षणिक व्यवस्था बेपटरी है। स्थिति से विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है, लेकिन अब तक इंतजाम नहीं किए गए।

हकीकत जानने मंगलवार को स्कूल पहुंची पत्रिका ने कक्षा-6 के बच्चों से अंग्रेजी माध्यम की पुस्तक पढ़वाई तो 90 फीसदी बच्चे पुस्तक नहीं पढ़ पाए। शिक्षकों ने बताया कि सभी बच्चे अब तक हिंदी माध्यम से बढ़े हैं। इसलिए मुस्किल हो रही है, धीरे-धीरे सीख जाएंगे।
पहले इस विद्यालय में कक्षा आठ तक हिंदी माध्यम की कक्षाएं संचालित थीं, लेकिन गत वर्ष से शासन ने कक्षा अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू कर दी। अगस्त 2015 में कक्षा 6वीं में अंग्रेजी माध्यम के 31 बच्चों ने प्रवेश लिया था, जो इस साल कक्षा 7 में पहुंच गए हैं। वहीं इस साल भी 34 बच्चों ने कक्षा 6वीं में प्रवेश लिया है। कक्षा 8 के छात्रों को फिलहाल हिंदी माध्यम में शिक्षा दी जा रही है।


फैक्ट फाइल

कक्षावार बच्चों की संख्या

कक्षा-6 - 34

कक्षा-7 - 31

शिक्षक- - 04

ये भी पढ़ें

image