13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माय ट्रैफिक, माय सेफ्टी एप लांच, लोक परिवहन होगा सुरक्षित

-ऑटो, ई-रिक्शा, सिटी बस और अन्य सिटी परमिट वाली टैक्सी वाहनों में बैठते ही सवारी को एप से मिल जाएगी पूरी जानकारी, पुलिस के सर्विलांस पर रहेगा ऑटो

2 min read
Google source verification
traffic.jpg

Siddharth Bahuguna launched the My City Traffic, My Safety App

जबलपुर। शहर में संचालित ऑटो, ई-रिक्शा, सिटी बस और अन्य सिटी परमिट वाली टैक्सी वाहनों में सफर करना अधिक सुरक्षित रहेगा। इन वाहनों में सफर करने वाली महिलाएं, स्कूल कॉलेज की छात्राएं, नौकरी पेशा महिलाएं और बच्चों की सुरक्षा के साथ इसमें सफर करने वालों को अब ऑटो चालक की बदलसलूकी या सामान छूटने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। गुरुवार को यातायात विभाग द्वारा तैयार कराए गए माय सिटी ट्रैफिक, माय सेफ्टी एप का पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने लांच किया। वहीं कुछ ऑटो में सेफ्टी फीचर और यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए नम्बर चस्पा कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

IMAGE CREDIT: patrika

एएसपी अगम जैन ने इस एप की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि स्मार्ट यलो कार्ड योजना के अगले चरण में इस एप को विकसित कराया गया है। अभी तक 722 वाहन चालक अपने सत्यापन के लिए फार्म ले चुके हैं। 149 के लगभग अपने दस्तावेज जमा कर चुके हैं। आम लोग इसे गूगल प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर इंटर करना होगा। ओटीपी आएगा, उसे इंटर करते ही एप सुविधा के लिए चालू हो जाएगा। अभी तक लोक परिवहन सेवा से जुड़े वाहनों की सेफ्टी के लिए कोई पहल नहीं हुई थी।

IMAGE CREDIT: patrika

ये मिलेगी सुविधा-
-वाहन के चालक, वाहन मालिक और दस्तावेजों की जानकारी।
-लोक वाहन में सामान छूटने पर उसे ढूंढऩे में मदद मिलेगी।
-लोक वाहनों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा अभिभावक सुनिश्चित कर पाएंगे।
-रात में महिलाएं सफर के दौरान एप के माध्यम से वाहन की जानकारी परिजनों से शेयर कर सकती हैं।
-इसमें ऑटो चालकों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी जोड़ी जाएगी।

यलो स्मार्ट कार्ड को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
एएसपी जैन ने बताया कि तीन महीने पहले शुरू की गई यलो स्मार्ट कार्ड को लेकर क्वॉलिटी मैनेजमेंट सिस्टम का ऑडिट कराया गया था। इसका आईएसओ प्रमाण पत्र यातायात पुलिस जबलपुर को मिला है। तीन महीने में अब तक सोशल माध्यम वाट्सअप पर प्राप्त आवेदन के माध्यम से 5810, ऑफिस आकर 1555, कैम्प में 456, ऑटोडील के माध्यम से 110 कार्ड बनाए जा चुके हैं।