8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर: 93 करोड़ की लागत से बनेगी 103 KM लंबी सड़क, इन 3 दर्जन गांवों को मिलेगी सुविधा

सीकर जिले में 93.65 करोड़ रुपए की लागत से 103 किमी लंबी 6 सड़कें बनाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
sikar news

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sikar News: सीकर जिले में 93.65 करोड़ रुपए की लागत से 6 सड़कें बनाई जाएगी। जिसके लिए पीडब्ल्यूडी मई माह में टेंडर जारी करेगी। इन 6 सड़कों की कुल लंबाई 103 किमी होगी। सड़कें बनने से तीन दर्जन से ज्यादा गांवों को सुविधा मिलेगी। पीडब्ल्यूडी ने डीपीआर राज्य सरकार को भेज रखी थी। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।

जिले में धोद विधानसभा के पालवास-तासर-आडा दर्रा तक साढ़े तीन किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह सामोता की ढाणी कोटड़ी लुहारवास से आभावास तक 75 किमी सड़क बनेगी। इस पर 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एनएच-52 रींगस से श्रीमाधोपुर तक 50 करोड़ में सड़क बनाई जाएगी। इसकी लंबाई 12 किलोमीटर होगी।

वहीं, नेछवा मुख्य स्टैंड से एसडीएम कार्यालय नेछवा एवं बालाजी स्टैंड तक सड़क 4.90 किमी लंबी सड़क का चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण होगा। इस पर 4.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। खुड़ी छोटी से सांवलोद लाडखानी तक बीटी सड़क बनाई जाएगी। साढ़े पांच किमी लंबी सड़क पर 1.65 करोड़ खर्च होंगे। पालवास से श्यामपुरा के बीच तेतरवालों की ढाणी तक एक करोड़ से ढाई किमी लंबी मिसिंग लिंक सड़क बनेगी।

3 दर्जन गांवों को मिलेगी सुविधा

जिले में 103 किलोमीटर सड़क बनने से तीन दर्जन से ज्यादा गांवों की कनेक्टविटी बढ़ेगी, लोगों को फायदा मिलेगा। इन रास्तों पर छोटे वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। बरसात के दिनों में कीचड़ की समस्या भी बनी रहती है, लेकिन अब सड़क बनने से इन मार्गों से आवागमन आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : जयपुर में सड़क चौड़ीकरण का मामला: JDA की कार्रवाई की बीच में आ रहे 70 पेड़… कटने की आशंका