
VIDEO: शहीद के अंतिम संस्कार के पहले निकली 11 किमी लंबी तिरंगा रैली, जयकारों से गूंजा गांव
सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के पास नजदीकी माजीपुरा निवासी शहीद सज्जनसिंह खीचड़ का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ हुआ। अंतिम संस्कार से पहले मंडा स्टैंड से गांव तक 11 किमी तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान आसमान शहीद सज्जन सिंह अमर रहे किनारों से गूंज उठा। इससे पहले सुबह आठ बजे सेना के अधिकारी सेना के वाहन से मंढा स्टैंड पर शहीद की पार्थिव देह लेकर पहुंचे। यहां से सेना के वाहन को फूलों व तिरंगे झंडों से सजाकर तिरंगा रैली निकाली गई। पलसाना पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शहीद सज्जन सिंह को सलामी दी। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर शहीद का सम्मान किया गया।
पार्थिव देह घर पहुंचते ही मची चीख पुकार
सज्जनसिंह के शहीद होने की जानकारी दो दिन पहले ही परिजनों को मिल गई थी। लेकिन वीरांगना और परिवार की महिलाओं को रविवार सुबह ही जानकारी दी गई थी। इस दौरान वीरांगना बसंती देवी और मां बादामी देवी के साथ बहने भी बेहोश हो गई। जिन्हें परिजन बार बार संभाल रहे थे। बाद में जब दोपहर में पार्थिव देह घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। बाद में वीरांगना के अलावा शहीद की मां व बहनों को शहीद के दर्शन करवाकर अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव देह को घर के पास ही ले जाया गया।
बड़े बेटे मनीष ने दी मुखाग्नि
शहीद का अंतिम संस्कार घर के पास ही स्मारक के लिए पंचायत की ओर से दी गई जमीन पर किया गया। जहां शहीद के बड़ी बेटे मनीष कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान शहीद सज्जन सिंह अमर रहे और भारत मां के जयकार उसे आसमान गूंज उठा।
सेना के जवानों ने दी सलामी
शहीद के अंतिम संस्कार के पहले 18 महार रेजिमेंट के जवानों की ओर से शहीद को बंदूकों से सलामी दी गई। बाद में लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार ने पिता सुखदेव राम को तिरंगा भेंट किया और परिवार को सेना की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
परिजनों को सौंपा पांच ला ख का चैक
शहीद की पार्थिव देह रविवार को घर पहुंचने से पहले ही परिवार को आर्थिक मदद मिलने का क्रम शुरू हो गया। पार्थिव देह दोपहर में घर पहुंची इससे पहले ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह व हेम सिंह शेखावत ने शहीद के घर पहुंचकर बेटे को पांच लाख रुपए का चैक सौंपा। वहीं 18 महार रेजिमेंट की ओर से भी एक लाख 59 हजार रुपए का चैक सौंपा गया है। किसके अलावा सर्विस मैन की ओर से 51 हजार रुपए की राशि परिवार को दी गई।
ये जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद
शहीद के अंतिम संस्कार में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमराराम, जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष रीटा सिंह, एसडीएम गोविंदसिंह भीचर, नायब तहसीलदार महिपाल सिंह, थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव, सुभाष मील, हरफूल सिंह बाजिया, जिला परिषद सदस्य संजू चौधरी, सरपंच मोहनी देवी भदाला, भाजपा नेता गजानन कुमावत, राजेंद्र धीरपुरा, भींवाराम बाजिया, रामदेव सिंह खोखर, सुभाष जाखड़, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
08 Oct 2023 07:08 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
