29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rape: 16 साल की लड़की से पहले जीजा व भाई ने किया बलात्कार, फिर दो दोस्तों ने भी किया गैंग रेप

राजस्थान के सीकर शहर में तीन दिन पहले पुलिस को लावारिस हालत में घूमती मिली 16 साल की किशोरी को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 19, 2022

Rape: 16 साल की लड़की से पहले जीजा व भाई ने किया बलात्कार, फिर दो दोस्तों ने भी किया गैंग रेप

Rape: 16 साल की लड़की से पहले जीजा व भाई ने किया बलात्कार, फिर दो दोस्तों ने भी किया गैंग रेप

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में तीन दिन पहले पुलिस को लावारिस हालत में घूमती मिली 16 साल की किशोरी को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। किशोरी को पहले तो जयपुर में उसके जीजा व भाई ने बलात्कार का शिकार बनाया था। बाद में सीकर के एक युवक ने उसे गांव लाकर दोस्त के साथ उसका गैंगरेप किया था। कोटा पुलिस के दस्तयाब किए जाने के बाद उसने अपनी पीड़ा जाहिर की है। जिसके बाद उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर शेल्टर होम भेज दिया गया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रेम विवाह का विवाद पहुंचा साली के बलात्कार तक
बाल कल्याण समिति की रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा के अनुसार किशोरी की काउंसलिंग की गई। उसने बताया कि वह 16 साल की है। कक्षा 9 तक पढ़ी है। उसकी बड़ी बहन ने जयपुर के पास एक गांव में रहने वाले व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसके पति (किशोरी का जीजा) ने बहन को छोड़ रखा है। इसके बाद से वह पीहर ही रह रही है। किशोरी 2 जून को दोपहर घर से किराने की दुकान पर गई थी। तब उसके जीजा का भाई दुकान पर आया और उसे ऑटो में बिठाकर ले गया। कोटा से वह बस में बिठाकर जयपुर स्थित गांव ले गया। गांव में एक सूने मकान में उसे कमरे में बंद कर ताला लगाकर रखा। जीजा के भाई ने उसे जबरन शराब पिलाई और उससे बलात्कार किया। इस बीच जीजा ने भी उससे बलात्कार किया। एक दिन जीजा का भाई खाना लेने गया तो वह पीछे से मकान से भाग निकली और ट्रेन से जयपुर आ गई।

फिर सीकर लाकर किया बलात्कार
पीडि़ता ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन से वह कोटा जाना चाहती थी, लेकिन उसे कोटा की ट्रेन का पता नहीं था। इस दौरान उसके पास एक युवक आकर बैठ गया। किशोरी ने उससे कोटा की ट्रेन के बारे में पूछा। युवक उसे बातों में उलझाकर अपने साथ ट्रेन में बैठाकर सीकर ले आया। सीकर पहुंचने के बाद युवक ने अपने दोस्त को फोन कर रेलवे स्टेशन पर बुला लिया। सीकर रेलवे स्टेशन से युवक व उसका दोस्त किशोरी को बाइक से एक गांव में ले गए। वहां किशोरी से साथ दोनों ने गैंगरेप किया। सीकर पुलिस ने गश्त के दौरान किशोरी को देखा तो उसे थाने लेकर आ गई, लेकिन पूछताछ में उस समय किशोरी ने अपने नाम-पते के अलावा कुछ नहीं बताया।

16 year old girl was raped by brother-in-law and his brother

Story Loader