
Medical College News: सुपर स्पेशियलिटी सुविधा मिलेगी : तीस बेड का होगा ट्रोमा, ग्राउंड फ्लोर सहित तीन मंजिला होगा नया हॉस्पिटल
Medical College News: सीकर. शहर में सुपर स्पेशियलिटी Super Specialty इलाज की सुविधा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सांवली मेडिकल कॉलेज Sanwali Medical College के अधीन कॉलेज परिसर में 300 बेड का नया अस्पताल 300 bed new hospital बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर सहित तीन मंजिला भवन के लिए टेंडर हो चुका है। नए भवन के निर्माण के लिए आरएसआरडीसी RSRDC को नोडल एजेंसी बनाया गया है। नए भवन के लिए नोडल एजेंसी की ओर से नक्शा तैयार किया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर टेंडर मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले माह नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं कल्याण अस्पताल Kalyan Hospital परिसर में सौ बेड का नया अस्पताल और सिल्वर जुबली रोड Silver Jubilee Road पर जिला क्लब के पास की जमीन पर सौ बेड का केवल बच्चों का अस्पताल बनाया जाएगा। प्रबंधन के अनुसार सांवली में गोशाला की जमीन का कब्जा कल्याण मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दे दिया गया है। जहां नए भवन में भूमिगत पार्किंग बनेगी। ग्राउंड फ्लोर पर तीस बेड का ट्रोमा और आउटडोर व जांच केन्द्र तथा दवा वितरण केन्द्र बनाए जाएंगे। पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर ऑर्थो ortho , सर्जरी
surgery, यूरोलॉजी urology, ईएनटी ENT सहित अन्य मेडिकल विंग के वार्ड बनेंगे। भवन की तीसरी मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर, ऑटोक्लेव, प्री और पोस्ट सर्जरी वार्ड Operation Theatre, Autoclave, Pre and Post Surgery Ward बनेंगे। जिससे सर्जरी के दौरान मरीजों को किसी प्रकार का संक्रमण होने का खतरा नहीं हो।
चार जिलों के आते हैं मरीज
सीकर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए चार जिलों के मरीज आते हैं। इस कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी ज्यादा हो जाती है। जिससे अस्पताल में पार्किंग, जांच केन्द्र से लेकर दवा वितरण काउंटर पर मरीजों की लाइन लगी रहती है। मरीजों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना होता है। इसे देखते हुए कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन नए अस्पताल के लिए सांवली में गोशाला की जमीन का चयन किया गया। जहां तीन सौ बैड का नया अस्पताल बनेगा।
सांवली में जी प्लस थ्री मंजिला भवन का टेंडर अप्रूव्ल में चल रहा है। मंजूरी मिलते ही नए अस्पताल भवन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
आदेश यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आरएसआरडीसी
Published on:
01 May 2022 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
