28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shekhawati की 21 सीटों पर 350 प्रत्याशी बनना चाहते हैं MLA, इस मामले में झुंझुनूं वाले सबसे आगे

पिछले चुनाव के मुकाबले 149 प्रत्याशी ज्यादा, नाम वापसी के बाद 22 को स्पष्ट होगी तस्वीर  

2 min read
Google source verification
350 candidates of shekhawati filed nomination for Rajasthan Election

350 candidates of shekhawati filed nomination for Rajasthan Election

सीकर. शेखावाटी के सियासी रण में योद्वा उतर चुके हैं अब सभी की निगाह नाम वापसी पर टिकी हुई है। शेखावाटी में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में पिछले चुनाव के मुकाबले 149 योद्धा ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा योद्धा झुंझुनूं में 63 बढ़े हैं। जबकि सीकर में 52 व चूरू जिले में 50 प्रत्याशी बढ़े हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़, खंडेला, नीमकाथाना और दांतारामगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में है। पिछले चुनाव में 88 प्रत्याशी मैदान में रहे। इस बार अकेले सीकर जिले से 140 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। हालांकि पूरी तरह स्थिति नाम वापसी के बाद साफ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मंगलवार को नामांकन फॉर्मो की जांच होगी।

गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे नाम वापसी रहेगी। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन होने के कारण जिला मुख्यालय पर दिनभर चुनावी मेला लगा रहा। इसके साथ ही रूठे प्रत्याशियों को मनाने का दौर भी शुरू हो गया।

नामांकन: कई प्रत्याशियों ने भरे दो
जिले में कई प्रत्याशियों ने दो-दो नामांकन पत्र भरे। ऐसे में जिले में 170 प्रत्याशियों के 173 से अधिक नामांकन पत्र जमा हुए है। कई प्रत्याशियों को टिकट देरी से मिलने के कारण उन्होंने एक आवेदन पार्टी तो दूसरा निर्दलीय के तौर पर दाखिल किया है।

चूरू जिले की स्थिति
विधानसभा ---------2013--------- 2018
सादुलपुर--------- 13--------- 17
तारानगर ---------13 ---------22
सरदारशहर--------- 07--------- 20
चूरू ---------09 ---------15
रतनगढ़ ---------05--------- 20
सुजानगढ़ ---------03--------- 08
कुल ---------50--------- 102

जिला झुंझुनूं में प्रत्याशी


विधानसभा--------- 2018--------- 2013
सूरजगढ़--------- 21--------- 11
झुंझुनूं ---------19--------- 9
नवलगढ़ ---------18--------- 14
पिलानी ---------15--------- 7
उदयपुरवाटी ---------15--------- 20
खेतड़ी ---------12--------- 13
मंडावा ---------8 ---------7
कुल: ---------108--------- 63

जिला सीकर में प्रत्याशी

2013 के प्रत्याशी

सीकर 13
श्रीमाधोपुर 14
लक्ष्मणगढ 13
नीमकाथाना 14
दांतारामगढ़ आठ
फतेहपुर आठ
खंडेला नौ
धोद नौ
2018 में अब तक
सीकर 15
फतेहपुर 14
लक्ष्मणगढ़ 18
खंडेला 22
नीमकाथाना 25
श्रीमाधोपुर 11
दांतारामगढ़ 23
धोद 12

Story Loader