29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरदस्त भिड़ंत में चाचा-भतीजे सहित चार की मौत, केबिन में फंसे शवों को निकालने में लगा 1 घंटा

नेशनल हाइवे- 58 पर सालासर की ओर जाने वाले रास्ते पर खुड़ी गांव के पास बुधवार सुबह आठ बजे कोहरे के कारण दो ट्रकों ( Two Truck Collision ) की आमने-सामने भिडंत हो गई। कोहरा अधिक होने के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर व खलासी की मौके पर ही मौत ( Four Killed in Road Accident ) हो गई।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jan 23, 2020

जबरदस्त भिड़ंत में चाचा-भतीजे सहित चार की मौत, केबिन में फंसे शवों को निकालने में लगा 1 घंटा

जबरदस्त भिड़ंत में चाचा-भतीजे सहित चार की मौत, केबिन में फंसे शवों को निकालने में लगा 1 घंटा

फतेहपुर.

नेशनल हाइवे- 58 पर सालासर की ओर जाने वाले रास्ते पर खुड़ी गांव के पास बुधवार सुबह आठ बजे कोहरे के कारण दो ट्रकों ( Two Truck Collision ) की आमने-सामने भिडंत हो गई। कोहरा अधिक होने के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर व खलासी की मौके पर ही मौत ( Four Killed in Road Accident ) हो गई। हादसा इतना भीष्ण था कि दोनों ट्रकों के केबिन आपस में फंस गए। चालक व खलासी के शव केबिन में ही फंसे रह गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद हाइवे पर पांच किमी लंबा जाम लग गया। ढाई घंटे के बाद हाइवे को चालू करवाया जा सका। फतेहपुर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे काफी कोहरा था। खुड़ी गांव के पास हाइवे पर दो ट्रकों में आमने-सामने से भिडंत हो गई। दोनों ट्रकों की स्पीड़ अधिक थी जिससे दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे में फंस गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों ट्रकों को अलग करवाया तो तीन लोग ट्रक के केबिन में फंसे मिले। एक शव बाहर की ओर लटका हुआ था। इस दौरान चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के शव निकवाकर राजकीय धानुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएं।

एक ट्रक में चावल, दूसरे में स्क्रैप भरा
कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि जोधपुर के रहने वाले चाचा बुधाराम व भतीजा गोविंदराम एक दिन पहले ही हरियाणा के करनाल से ट्रक में चावल भर कर चले थे। वे चावल गुजरात लेकर जा रहे थे। ट्रक को चाचा बुधाराम ही चला रहा था। वहीं दूसरी ओर सामने से आ रहे ट्रक में स्क्रैप भरा हुआ था। ट्रक नागौर से स्कै्रप का सामान भरकर दिल्ली जा रहा था। सुबह कोहरा होने के चलते दृश्यता बेहद कम थी। दोनों ही ट्रक रफ्तार से चल रहे थे। जिससे दोनों ट्रकों की आमने-सामने भिडं़त हो गई। दोनों ट्रकों के केबिन आपस में फंस गए।

Read More :

मौत की सड़क: 72 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा, अब तक गई 11 जनों की जान

2 घंटे के बाद क्रेन पहुंची
खूड़ी गांव के पास हुए हादसे के बाद हाइवे पूरी तरह से जाम हो गया। दोनों ट्रक बीच में चल रहे थे। टक्कर होने के बाद ट्रक सडक़ पर ही फंसे रहे। इससे हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। के्रन की व्यवस्था नहीं होने के कारण दो घंटे बाद हाइड्रोलिक क्रेन पहुंची। इसके बाद आधा घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक हटाएं जा सके।


ये रहे मृतकों में शामिल
हादसे में मृतक जोधपुर जिले के ढांढणिया निवासी बुधाराम पुत्र लूंबाराम, गोविन्दराम पुत्र गुमनाराम दोनों सगे चाचा-भतीजे है। यूपी के अंता निवासी राकेश कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र यादव व हरियाणा के लुहारू थाना क्षेत्र निवासी मंगतू पुत्र अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन कर सूचना दी। दोपहर बाद तीन मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं यूपी के अंता निवासी राकेश का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया।


तीन दिन में हुई ग्यारह की मौत
फतेहपुर सालासर नेशनल हाइवे पर बीते तीन दिन में दो बड़े सडक़ हादसे हो गए। दो बड़े हादसों में ग्यारह लोगों की मौत हो गई। दो दिन पहले लग्जरी कार सवार सात लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को सुबह ट्रक भिड़ जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। फतेहपुर से सालासर के बीच का नेशनल हाइवे मौत का हाइवे बन चुका है। हाइवे पर लगातार भीषण हादसे हो रहे है। कुछ ही वर्ष पहले बने हाइवे पर हर सप्ताह हादसे हो रहे है। तीन दिन में दो भीषण सडक़ हादसों में ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस मौत का कारण लापरवाही व ओवरस्पीड़ बता रही है।

Story Loader