
हाईवे पर 70 किमी तक आस्था व विश्वास की अटूट डोर
फतेहपुर. एक, दो, तीन, चार बाबा थारी जय जयकार...’ जैसे दर्जनों जयकारों से वातावरण हनुमानमय बना हुआ है। कस्बे के गुजर रहे नेशनल हाइवे पर इस समय वाहनों की संख्या कम और पैदल भक्तों की संख्या ज्यादा है। पूरा हाइवे सालासर जाने वाले पदयात्रियों से अटा हुआ है। विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर धाम में चल रहे श्री बालाजी महाराज का लक्खीे मेला परवान पर चल रहा है।
देश विदेश में ख्याति प्राप्त सालासर बालाजी के मेले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली सहित देश के कौने कौने से लाखों श्रद्धालुओं ने सालासर पहुंचकर श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर रहे है। कस्बे से गुजरने वाला नेशनल हाइवे हरियाणा को सालासर से जोड़ता है ऐसे में इस समय जबरदस्त ट्राफिक हो रहा है। दूर दूर से श्रद्धालु ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते गुलाल उड़ाते हुए बाबा के जयकारों के साथ सालासर ओर बढ़ रहे है। सालासर बालाजी लक्खी मेला में प्रदेश से ज्यादा हरियाणा से लोग पैदल बाबा के दरबार मे धोक लगाते हैं। हिसार से सालासर सभी हाइवें पर सालसर बालाजी के जयकारों की गूंज है। भक्तों पर आस्था के साथ साथ देशभक्ति भारी पड़ रही है।
सैकड़ों किमी से चलकर आ रहे पदयात्री निशान के साथ साथ तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे है। हाइवे पर जगह जगह भण्डारे लगे हैं। भण्डारों व सेवा शिविरों में सैकड़ों लोग यात्रियों की सेवा कर रहे है। रोजाना नए नए पकवान, जूस, फल, पानी, चिकित्सा सेवा आदि की व्यवस्था की जा रही है। चारों ओर भंडारे, पैदल यात्रियों की सेवाओं में जुटे कार्यकर्ता तथा जगह-जगह पैदल यात्रियों का विश्राम स्थल, सर्वत्र लाल ध्वजाएं , तिरंगा तथा पैदल यात्रियों का रेला वातावरण को भक्तिमय बनाए हुए हैं।
जगह जगह लगने वाले शिविर व भण्डारों में हर समय का अलग मैन्यू बना हुआ है। यात्रियों की सेवा के लिए सेवादार हर समय अलग अलग खाना बना रहे है। इसके अलावा नाश्ते से लेकर रात के खाने तक सभी सामान गर्म बनाकर भक्तों के लिए परोसा जा रहा है।
यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए जगह जगह मेडिकल कैंप लगे हुए है। इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल वैन घूम रही है। ऐसे में यात्रियों को छोटी मोटी भी परेशानी नहीं हो सकती है।
Published on:
11 Oct 2019 06:07 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
