13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी में डिजिटल म्यूजियम, फूड कोर्ट, लाइट एंड साउंड थिएटर के साथ बनेगा विशाल कथा पांडाल

बाबा श्याम की खाटूनगरी का अब जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। केंद्र सरकार की स्वेदश दर्शन योजना के तहत यहां भी अयोध्या व काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

May 30, 2025

प्रस्तावित खाटूश्यामजी कॉरिडोर

प्रस्तावित खाटूश्यामजी कॉरिडोर


सीकर. बाबा श्याम की खाटूनगरी का अब जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। केंद्र सरकार की स्वेदश दर्शन योजना के तहत यहां भी अयोध्या व काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनेगा। जिसमें डिजिटल म्यूजियम, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, लाइट एंड साउंड शॉ, भव्य कथा पांडाल व पार्किंग स्थल सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएगी। डीपीआर बनने के साथ इसके पहले चरण का बजट स्वीकृत हो गया है। सबकुछ ठीक रहा तो जुलाई में टेंडर के बाद अगले साल कॉरिडोर आकार ले लेगा।

250 बीघा में होंगे 19 कार्य

प्रोजेक्ट के तहत खाटूश्यामजी में 250 बीघा क्षेत्र में 19 विकास कार्य होंगे। इनमें डिजिटल म्यूजियम, कथा पांडाल, ओपन थिएटर व लाइट एंड साउंड शॉ, कैफेटेरिया, पार्किंग व फूड कोर्ट के अलावा मेला मैदान विकास, वेटिंग हॉल, बाउंड्री वॉल व पाथ वे, आठ आश्रय स्थल, पांच टॉयलेट ब्लॉक, 40 साइनेज बोर्ड, बिजली संबंधी कार्य, 20 स्थानों पर बैठने के लिए बैंच व 25 जगह डस्टबीन सरीखे विकास कार्य शामिल है।

तीन प्रवेश द्वार, 100 सीसीटीवी कैमरे


प्रोजेक्ट के तहत खाटूश्यामजी में तीन तरफ से प्रवेश के लिए तीन प्रवेश द्वार भी बनेंगे। इसके अलावा निगरानी के लिए चार प्रमुख स्थानों पर 100 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

पहली किस्त जारी


केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत खाटूश्यामजी में कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। 87.87 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट की पहली किस्त के 8.78 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं। जुलाई में टेंडर के बाद अगले साल तक प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना है।
अनु शर्मा, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग