
Rajasthan Murder News: सीकर के मुकुन्द्गढ़ उद्योग नगर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए महिला का 20 महीने पुराना कंकाल नवलगढ़ से बरामद किया है। मृतका राधाकिशनपुरा निवासी सुनयना तिवाड़ी (36) की हत्या उसके पति सांवली अस्पताल के पीछे निवासी जीवण राम जाखड़ ने हथियार से सिर पर वार करके की थी।
दिन में वारदात के बाद वह उसके शव को रात को बोरी में बांधकर बाइक पर झुंझुनूं की तरफ ले गया था। करीब 35 किमी दूर नवलगढ़ के पास बलरिया मोड़ पर करीब 15 फीट गहरी खाईनुमा जगह ले जाकर फेंक दिया। वहीं से कंकाल बरामद कर पुलिस ने उसका मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया। खास बात ये भी है कि पहले से तीन बच्चों के पिता जीवण राम ने प्रेम प्रसंग के चलते मृतका सुनयना से दूसरी शादी की थी। जिसकी हत्या भी उसने अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग के शक में ही की। उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि कंकाल से एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। जीवण राम (45) पुत्र हेमंत जाखड़ को गिरफ्तार कर तीन की रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : लाल जोड़े की जगह कफन में विदाई, भीषण सड़क हादसे में युवती की दर्दनाक मौत, 28 नवंबर को होनी थी शादी
खुद दर्ज करवाई दो रिपोर्ट, पुलिस को किया गुमराह
थानाधिकारी देगड़ा ने बताया कि जीवण राम ने मृतका के परिजनों के दबाव में पुलिस में दो बार रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें : ट्रक और बाइक की भयानक टक्कर, सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक का पहिया, युवक की दर्दनाक मौत
जिसमें 18 दिसंबर 2022 को पहली रिपोर्ट में उसने सुनयना की गुमशुदगी और 5 जून 2023 को दूसरी रिपोर्ट में किसी व्यक्ति पर उसे बहला फुसलाकर ले जाने का संदेह जताते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई।
यूं हुआ खुलासा
पुलिस या किसी को भी शक ना हो इसलिए जीवण राम सुनयना से जन्मे बच्चों को सलीके से रख रहा था। पर जब उसने कुछ दिनों के लिए बेटी को अपनी धर्म की बहन के घर छोड़ा तो उसके माता- पिता की हादसे में मौत होना बताया। उसकी मां का नाम भी लक्ष्मी बताया। इसके अलावा हत्या के दिन उसने घर से बाहर नहीं जाने की बात कही, जो पुलिस की जांच में झूठी निकली। घटना की देरी से रिपोर्ट और उसके गलत चाल चलन की खबरों ने भी संदेह खड़े किए। इन्हीं आधारो पर पुलिस ने पिछले एक सप्ताह से उसके साथ गहनता से पूछताछ की। जिसमें आखिरकार टूटकर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसपी परिस देशमुख के निर्देशन में हुए खुलासे में थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा के अलावा एएसआई प्रभूसिंह, देवीलाल, मनोज, विकास, विष्णु और साइबर सैल कांस्टेबल अंकुश के अलावा कांस्टेबल मामराज की विशेष भूमिका रही।
गुपचुप में की दूसरी शादी, पहली को भी पता
पुलिस के अनुसार बीए पास जीवण राम निजी दंत चिकित्सकों द्वारा मरीजों के दांत तैयार करवाने में कुरियर का काम करता है। 1995 में ग्रामीण महिला से शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए। 2012 में रींगस निवासी सुनयना तिवारी अपने बीमार पिता को दिखाने आई तो अस्पताल में उसकी मुलाकात जीवण राम से हुई। प्रेम प्रसंग होने पर 2013 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद सुनयना ने भी एक बेटे व बेटी को जन्म दिया। राधाकिशनपुरा में जोशी कंस्ट्रक्शन हाउस में रहकर बच्चों के पालन पोषण के लिए वह ब्यूटी पार्लर चला रही थी। घर से गायब रहने पर पहली पत्नी को शक हुआ तो तीन साल पहले जीवण ने दूसरी शादी का राज उसे बताया था।
Published on:
28 Oct 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
