
खंडेला. कस्बे के घाटेश्वर रोड स्थित एक सूखे कुएं में एक बाइक पड़ी होने की सूचना करीब एक सप्ताह पूर्व लोगों ने पुलिस को दी पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार को फिर मौहल्लेवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो थानाधिकारी रामकिशोर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और कुएं में बाइक होने की पुष्टि की। पर बाइक को कुएं से नहीं निकाला गया। थानाधिकारी ने संसाधानों का अभाव होने के कारण बता कर शनिवार को इसे निकालने की बात कहकर इतिश्री कर ली। जानकारी के अनुसार कस्बे के घाटेश्वर से रोयल रोड पर गोरीशंकर के खेत में स्थित सूखे कुएं में एक बाइक पड़ी हुई है। बाइक को बाहर से देखने पर कई दिनों से पड़ी होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व इस कुएं में से एक बकरी को निकाला गया था उस समय इसमें कुछ नहीं था। आखिर बाइक कुएं में कैसे आई, किसने डाली ओर क्यों डाली, इस रहस्य का पता तो पुलिस जांच के बाद ही लग पायेगा।
बाइक से गिरी महिला की मौत
श्रीमाधोपुर. अपनी बहन की बेटी की शादी में जा रही एक महिला की बाइक से गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खण्डेला इलाके के ग्राम झूंपा निवासी सूरजी देवी अपने बेटे के साथ बाईक से दीदी की बेटियो की शादी में फूटाला जा रही थी। तभी नांगल मोड़ पर ब्रेकर पर बाइक से गिर गई। लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत
घोषित कर दिया।
Published on:
21 Apr 2018 12:42 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
