26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#VIDEO: हादसा: राखी के दिन बहन पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर सदा के लिए कहा अलविदा…

रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सजाने के लिए बहन ने तैयारी कर रख थी कि भाई सोमवार अलसुबह ट्रेन के सामने छलांग लगाकर बहन को सदा के लिए छोड़ गया।

2 min read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Aug 08, 2017







नीमकाथाना/मावण्डा.रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सजाने के लिए बहन ने तैयारी कर रख थी कि भाई सोमवार अलसुबह ट्रेन के सामने छलांग लगाकर बहन को सदा के लिए छोड़ गया। मामला है गांव नाथाकीनांगल का जहां सुबह एक युवक अपने घर से चंद कदमों पर स्थित भोपा की ढाणी के समीप रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कट गया। सुबह खेतों में घास लाने जा रहे ग्रामीणों ने युवक को ट्रेक किनारे पड़े देख ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पाटन थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर नाथाकीनांगल निवासी संजीव कुमार उर्फ सोनू के शव को जीलो राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। सूचना से सरंपच भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस के अनुसार मृतक संजीव कुमार मानसिक रोगी था। मृतक दो भाई है जिसमे छोटा मजदूरी करने बाहर गया हुआ है। घर पर केवल अपने माता पिता के साथ मृतक ही रहता था। इकलोती बहन सोनू भाई के राखी बांधने के लिए अपने ससुराल से सुबह ही गांव पहुंची तो घर पर भाई की मौत की खबर लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी । ग्रामीण महिलाओं ने उसे ढाढ़स बंधाया।

खून से लाल होता रेलवे ट्रेक


रेलवे ट्रेक खून से लाल हो रहा है। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती है। इससे पहले भी फतेहपुर के हरसावा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन कि पटरियों पर सो रहे चार मजदूर पर अचानक ट्रायल के लिए आ रहे इंजन के चपेट में आने से लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मजदूर यहीं पर रेलवे अंडरपास का काम करते थे ।मजदूर ट्रेक बंद होने के कारण पटरियों पर सो रहे थे। पटरियों पर ट्रायल के लिए अचानक इंजन आ जाने से चारों मजदूर इंजन की चपेट में आ गए। जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर, सीकर के समीप मावंडा रेलवे स्टेशन के समीप रात को दो लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी। मौके पर बिखरे दस्तावेजों के आधार पर दोनों ही मुंबई से दिल्ली तक नई बिछ रही रेलवे पटरी पर कार्य करते थे तथा दोनों ही बाहरी राज्यों के रहने वाले थे। घटना की सुचना पाकर नीमकाथाना जीआरपी थाना पुलिस व नीमकाथाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची।