सात समंदर पार से आई शादी करने
सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई...हिंदी फिल्म के इस तराने को सच साबित कर दिया है कनाडा की अलीना ने।कनाडा की अलीना ने सीकर के राजीव जाखड के संग सात फेरे लिए हैं। सीकर के लक्ष्मणगढ बाटडानाउ के पास स्थित भाउजी ढाणी निवासी राजीव जाखड कनाडा में सॉफटवेयर कंपनी में काम करता है। यहीं पर अलीना भी काम करती है। दोनों में ऐसी दोस्ती हुई कि दोनों एक दूसरे के हमसफर बनने को तैयार हो गए। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के लिए दोनों भारत आए। झुंझुनूं के नवलगढ के एक होटल रावल साहब की कोठी में रविवार को दोनों देसी वेशभूषा में भारतीय परंपरानुसार विवाह के बंधन में बंधे। राजीव के ताऊ नन्दलाल और भागीरथ के मुताबिक राजीव के पिता गुमानसिंह जाखड़ नई दिल्ली के पुलिस महकमे में एएसआई पद से हाल में ही सेवानिवृत हुए हैं। राजीव ने बीटेक किया है। कनाडा में अलीना के साथ वह एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।