12 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज में नहीं दिया मकान, इसलिए ससुराल में चार दिन से भूखी-प्यासी बैठी है शहीद की बेटी

Dowry Harassment : शहीद की बेटी ससुराल में चार दिन से भूखी-प्यासी घर के बाहर बैठी है। वो भी सिर्फ इसलिए कि दहेज में आवासीय मकान, कार व नकद राशि नहीं लेकर आई।

2 min read
Google source verification
Dowry Harassment : शहीद की बेटी ससुराल में चार दिन से भूखी-प्यासी घर के बाहर बैठी है। वो भी सिर्फ इसलिए कि दहेज में आवासीय मकान, कार व नकद राशि नहीं लेकर आई।

ससुराल में चार दिन से भूखी-प्यासी बैठी है शहीद की बेटी, दहेज में नहीं दिया मकान

सीकर.
Dowry harassment : शहीद की बेटी ससुराल में चार दिन से भूखी-प्यासी घर के बाहर बैठी है। वो भी सिर्फ इसलिए कि दहेज में आवासीय मकान, कार व नकद राशि नहीं लेकर आई। उसने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।

dowry case in Sikar : विवाहिता के परिजनों का कहना है कि पिछले चार दिन से उनकी बेटी ससुराल में भूखी-प्यासी बैठी है और ससुराल वाले कमरों के बाहर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। परिवादी के अनुसार मामले की शिकायत करने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौका मुआयना करके गई है। गुंगारा निवासी छोटेलाल के अनुसार उसके भाई की बेटी मनीषा की शादी सीकर निवासी युवक के साथ की गई थी।

आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति व सास उसको दहेज के लिए प्रताडि़त करने लग गए थे। मारपीट के बाद उसके पति व सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली उसकी सास ने दहेज में आवासीय मकान, कार व नकद राशि की मांग रखी। इसके बाद योजना बनाकर उसे बहला-फुसला कर अपने पीहर भेज दिया। तब से उसे ससुराल में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। वह 22 जून से ससुराल स्थित आवास के चौक में बाहर बैठी है। जबकि उसका पति व सास कमरों के ताला लगाकर वहां से गायब हैं। इधर, विवाहिता की वीरांगना मां का कहना है कि उसे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए।

Read More :

दहेज में कार नहीं मिलने पर विवाहिता को हत्या के बाद जलाया, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी

पिछले साल हुई थी शादी
रिपोर्ट में बताया कि मनीषा की शादी 18 अप्रेल 2018 को सीकर के आजाद नगर में रहने वाले नवीन कुमार के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद ही उसका पति व सास दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। आरोप है कि उसके साथ कई बार मारपीट की। जिसके बाद परिजन उसको मायके ले आए। 22 जून को जब ससुराल आई तो कमरों के ताले लगे हुए थे। तब से वह वहीं बैठी हुई है।