29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तेदार से चाबी लेकर कमरे में चले गए युवक-युवती, बाद में इस हाल में मिले दोनों

Dead Body Found of Girl-Boy : सीकर जिले के पलसाना कस्बे के रेलवे स्टेशन कॉलोनी में मंगलवार को युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jul 31, 2019

Dead Body Found of Girl-Boy : सीकर जिले के पलसाना कस्बे के रेलवे स्टेशन कॉलोनी में मंगलवार को युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

रिश्तेदार से चाबी लेकर कमरे में चले गए युवक-युवती, बाद में इस हाल में मिले दोनों

सीकर।
Dead Body Found of Girl-Boy : सीकर जिले के पलसाना कस्बे के रेलवे स्टेशन कॉलोनी में मंगलवार को युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला तो युवती के गले में दुपटे बंधा हुआ था और फर्श पर मृत पड़ी थी। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

crime in Sikar : सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के आने पर दोनों के शवों को पलसाना अस्पताल पहुंचाया। बाद में दोनों के परिजनों की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहने एवं पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को सौंप दिए।

Read More :

शादी के 3 साल बाद पत्नी को पता चला कि उसका पति पहले से ही तीन बच्चों का बाप है, जानिए फिर क्या हुआ

रानोली थाना पुलिस के अनुसार एक युवक व युवती मंगलवार सुबह गाड़ी में सवार होकर पलसाना के रेलवे स्टेशन कॉलोनी में आए। वे कॉलोनी में युवक के रिश्तेदार के किराए के मकान पर आए। उसने उससे मकान की चाबी ले ली थी और रिश्तेदार युवक स्कूल चला गया था। वह दोपहर करीब ढाई बजे वापस स्कूल से आया तो युवक फांसी के फंदे पर झूलता मिला तथा युवती कमरे में फर्श पर मृत थी। उसने दोनों के शव कमरे में देखे तो आसपास के लोगों एवं परिजनों को सूचना दी। सीओ ग्रामीण कमलसिंह चौहान के आने पर दोनों के शवों को पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया।

परिजनों ने कार्रवाई से किया इनकार

शवों को लेकर जैसे ही गाड़ी सीकर के लिए रवाना हुई तो दोनों पक्षों के कुछ लोग अस्पताल में ओर आ गए एवं शवों को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से बात कर परिजनों के कहने पर पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर दोनों के परिजनों की ओर से पोस्टमार्टम नही कराने एवं कोई कार्रवाई नही चाहने की बात लिखित में लेकर दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।

Read More :

सुसाइड नोट में लिखा- मैं कुछ दिन का ही मेहमान हूं, मुझे घर पहुंचा देना..., सुबह इस हाल में मिला युवक

खला मोर्चरी का अभाव
युवक-युवती की मौत के बाद पलसाना अस्पताल में मोर्चरी का अभाव खला। मोर्चरी नहीं होने से एक कोठरीनुमा कमरे में पोस्टमार्टम किए जाते है। बरसात की संभावना को देखते हुए चिकित्सकों ने शवों को रातभर मोर्चरी में रखने से मना कर दिया। बाद में परिजनों और पुलिस के बार बार कहने पर एकबारगी शवों को पलसाना अस्पताल में रखने के लिए चिकित्सक माने। बाद में परिजनों ने पोस्टमार्टम सीकर करवाने की बात कही तो शवों को वापस गाड़ी में रखवा दिया गया।

Story Loader