scriptठिठुरा शेखावाटी: दिसंबर की शुरुआत में ही शून्य के नजदीक पहुंचा तापमान, खेतों में जमी बर्फ | fatehpur rajasthan coldest temperature 1.5 degree recorded today | Patrika News
सीकर

ठिठुरा शेखावाटी: दिसंबर की शुरुआत में ही शून्य के नजदीक पहुंचा तापमान, खेतों में जमी बर्फ

Coldest Temperature in Fatehpur Rajasthan : हिमालय के तराई क्षेत्रों में बर्फबारी ( Snowfall ) से शेखावाटी थर-थर ( Cold in Shekhawati ) कांप रहा है। दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में ही तापमान शून्य ( Fatehpur Shekhawati Today Temperature 1.5 Degree ) के नजदीक जा पहुंचा। सीकर जिला सोमवार रात को तेज सर्दी ( Winter in Rajasthan ) से जम गया

सीकरDec 03, 2019 / 11:27 am

Naveen

सर्दी से ठिठुरा शेखावाटी: खेतों में जमी बर्फ, शून्य के नजदीक पहुंचा तापमान

सर्दी से ठिठुरा शेखावाटी: खेतों में जमी बर्फ, शून्य के नजदीक पहुंचा तापमान

सीकर।
coldest Temperature in Fatehpur Rajasthan : हिमालय के तराई क्षेत्रों में बर्फबारी ( Snowfall ) से शेखावाटी थर-थर ( cold in Shekhawati ) कांप रहा है। दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में ही तापमान शून्य ( fatehpur shekhawati today temperature 1.5 Degree ) के नजदीक जा पहुंचा। सीकर जिला सोमवार रात को तेज सर्दी ( winter in Rajasthan ) से जम गया। पेड़ पौधों व खेतों की मेड पर बर्फ जम गई। बिस्तर में दुबकने के बावजूद लोग ठिठुरते रहे। हाथ-पैर सुन्न पड़ गए। सुबह 10 बजे तक कड़ाके की सर्दी रही। सर्द हवाएं नश्तर की तरह चुभी। धूप निकलने के बाद सर्दी से कुछ राहत मिल गई और लोगों ने छतों पर गुनगुनी धूप का आनंद लिया। राजस्थान में सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर मे दर्ज किया गया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

दो दिन में लुढका 7 डिग्री तापमान
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में भारी गिरावट के संकेत दिए है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिन में तापमान 7 डिग्री से लुढक कर 1.5 डिग्री तक पहुंच गया। रविवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री था, जो सोमवार को 4 डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार को तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया।

बर्फबारी और हवाओं से बदला मौसम
मौसम विभाग ( weather Department ) के अनुसार हिमाचल में बर्फबारी के बाद चल रही उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। विभाग की माने तो इस सप्ताह तापमान में गिरावट आएगी जिससे शेखावाटी कड़ाके की सर्दी में कैद रहेगा।

Home / Sikar / ठिठुरा शेखावाटी: दिसंबर की शुरुआत में ही शून्य के नजदीक पहुंचा तापमान, खेतों में जमी बर्फ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो