
पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दो साल तक किया रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार
पलसाना.
रानोली थाना इलाके के कोछोर गांव में अपनी ही नाबालिग बेटी को दो साल से हवस का शिकार बनाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पीडि़ता के बयान दर्ज कर आरोपित पिता से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि मामले में आरोपित पिता को गिरफ्तार उससे पूछताछ की जा रही है। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस उसका रिमांड मांगेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से पूछताछ करेगी। इधर पुलिस ने बुधवार को नाबालिग पीडि़ता और उसकी मां के बयान लिए है। साथ ही मामले को लेकर दोनों से पूछताछ भी की है।
पिता अपनी ही नाबालिग पुत्री को दो साल से हवस का शिकार बना रहा था। पीडि़ता ने मंगलवार शाम को अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि कोछोर निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि करीब दो साल से उसका पिता उसके साथ बलात्कार कर रहा है। इस दौरान पीडि़ता पर आरोपित पिता का ऐसा खौफ बैठ गया मासूम अपनी मां तक को बार बार हो रही ज्यादती के बारे में नही बता पाई। पीडि़ता नौंवीं कक्षा में पढ़ती है और गर्मी की छ़ुट्टियों में अपनी मां के साथ अपने ननिहाल सुरेरा मंढ़ा गई हुई थी। इस दौरान मासूम पीडि़ता ने जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर अपनी मामी को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मां को घटना का पता चला तो मां अपनी नाबालिग बेटी को साथ लेकर रानोली थाने पहुंची।
Published on:
30 May 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
