2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखते ही देखते आग ने धारण कर लिया विकराल रूप, और जल गया दुकान में रखा लाखों का सामान

आग की सूचना पर रानोली पुलिस के साथ ही सीकर से रेलवे पुलिस भी मौके पहुंच गई।

2 min read
Google source verification
fire in shop

पलसाना. रानोली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण खुले में पड़े रेलवे के पुराने स्लीपर और पास में ही स्थित एक हार्डवेयर की तीन मंजिला दुकान में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रानोली रेलवे स्टेशन के पास मीटरगैज ट्रेक से हटाए गए लकड़ी के पुराने स्लीपर रखे थे। जिनमें देर रात डेढ़ बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में ही स्थित हार्डवेयर की दुकान चौधरी ट्रेडर्स तक पहुंच गई। इससे तीन मंजिला दुकान में रखा लाखों रुपयों का हार्डवेयर और कृषि से संबंधित सामान जलकर राख हो गया। साथ ही रेलवे के चार सौ के करीब पुराने स्लीपर भी जलकर राख हो गए। दुकानदार ओमप्रकाश भामू ने बताया कि दुकानें क्षतिग्रस्त होने से लगभग 14 लाख का नुकसान हो गया।

आग बुझाने के बाद पहुंची दमकल
आग की सूचना पर रानोली पुलिस के साथ ही सीकर से रेलवे पुलिस भी मौके पहुंच गई। इस दौरान लोगों ने दमकल को भी फोन किया। लोगों ने बताया कि दमकल की गाड़ी घटना के करीब दो घंटे बाद पहुंची। ऐसे में जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टैंकर से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया था।

दिल का दौरा पडऩे से परिचालक की मौत
खंडेला. सीकर डिपो की बस में कार्यरत परिचालक बजरंगलाल (45) की रविवार को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। जानकारी के समर्थपुरा से सीकर चलने वाली रोडवेज की बस का परिचालक को रविवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर चालक मोहन सिंह ने उसे कस्बे के सरकारी चिकित्सालय लेकर आया और परिजनों को सूचना दी। लेकिन चिकित्सकों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी रामकिशोर ने बताया कि हमीरपुरा कला निवासी परिचालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।