
एक भाई की गोली मारकर हत्या, दूसरा भाई अस्पताल पहुंचा तो कांस्टेबल ने पीटा, गुस्साई भीड़ ने हाइवे को किया जाम
सीकर।
अजीतगढ़ कस्बे के जुगराजपुरा गांव के पास सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर तीन लाख रुपए लूट ले गए। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज ग्रामीण सडक़ पर उतर आए और जाम लगा दिया। इस दौरान सडक़ पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमाधोपुर एसडीम समेत कई अधिकारियों ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जानकारी के अनुसार देर रात 8.30 बजे अजीतगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक के सामने भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा चलाने वाले लक्खा वाली ढाणी निवासी राम सिंह जाट वह उसका चचेरा भाई संदीप अलग अलग बाइकों से अपने गांव जा रहे थे राम सिंह के पास कलेक्शन के तीन लाख रुपए थे राम सिंह बाइक लेकर आगे निकल गया व संदीप के पास फोन आ जाने के कारण वह रुक गया जैसे ही राम सिंह जुगराजपुरा के मुर्गी फार्म के पास पहुंचा तो वहां खड़े गाड़ी में चार-पांच हमलावारों ने राम सिंह पर हमला कर दिया और उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी। बाद में बदमाशों ने राम सिंह पर गोली दाग दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
विभिन्न मांगों को लेकर लगा दिया जाम
आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार, मृतक के परिजनों को 20 लाख व सरकारी नौकरी व आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सुबह 9 बजे अजीतगढ़ के चोमू तिराया बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही नीमकाथाना पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, श्रीमाधोपुर एसडीएम ब्रह्मदत्त जाट, पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल, श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, माकपा के कामरेड ओम प्रकाश यादव अजीतगढ़ नायब तहसीलदार भीमसेन सैनी, अजीतगढ़ के पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी पहुंच गए।
आश्वासन पर खोला जाम
नीमकाथाना सदर थाना प्रभारी उदयसिंह जाम स्थल पर लोगों को आश्वासन देकर जाम को हटाया। उच्च अधिकारियों ने 7 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने, उचित मुआवजा दिलाने, परिजनों को सरकारी नौकरी दिलाने व अन्य मांगों के समाधान के आश्वासन के बाद जाम दोपहर 11.30 बजे समाप्त कर दिया गया।
आंदोलन की दी चेतावनी
उसके बाद तीन सदस्य मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया साथ ही श्री माधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने प्रशासन में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 दिन में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन होगा उसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया।
अजीतगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को किया निलंबित
घटना के बाद मृतक के साथ अलग मोटरसाइकिल पर जा रहे संदीप जाट अस्पताल में पहुंचे तो वहां अजीतगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने लोगों के सामने संदीप के साथ मारपीट की जिस कारण लोग आक्रोश हो गए और नरेंद्र सिंह के निलंबन की मांग रख दी। जिसके बाद सीकर पुलिस अधीक्षक ने नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया।
Published on:
12 Feb 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
