29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: ग्रामीण ओलिंपिक में हॉकी से लड़ी महिलाओं की टीम, चार घायल

राजस्थान के सीकर जिले के बावड़ी गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मंगलवार को मारपीट का अखाड़ा बन गया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 14, 2022

VIDEO: ग्रामीण ओलिंपिक में हॉकी से लड़ी महिलाओं की टीम, चार घायल

ग्रामीण ओलिंपिक में हॉकी से लड़ी महिलाओं की टीम, चार घायल

सीकर/रींगस. राजस्थान के सीकर जिले के बावड़ी गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मंगलवार को मारपीट का अखाड़ा बन गया। यहां हॉकी मैच खेल रही महिला टीमों में हल्के से विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हॉकी से हमला कर दिया। घटना में चार खिलाड़ी घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोल करते समय हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार बावड़ी कस्बे में एनएच 52 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यहा मंगलवार शाम को लाखनी और मलिकपुर टीम का मैच था। मैच के दौरान ही लाखनी टीम द्वारा गोल करते समय मलिकपुर टीम की खिलाड़ी विपक्षी टीम से उलझ गई। गुस्साई युवतियों ने उन पर हॉकी से हमला भी कर दिया। जिसमें लाखनी टीम की मोनिका बाजिया, रवीना कुड़ी, हंसा बाजिया और मोनिका धायल घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए तुरंत रींगस अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।

मैच खत्म होने से पहले टकराई टीमें
आयोजकों के अनुसार लाखनी व मलिकपुर के बीच रोमांचक मैच चल रहा था। मैच खत्म होने से 4 मिनट पहले ही दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने- सामने हो गए। जिसमें चार युवतियां चोटिल होकर जमीन पर गिर गई। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना को लेकर लाखनी गांव के लोगों में भी आक्रोश फैल गया। उन्होंने मैच रैफरी की कार्यशैली व घटना दोनों के खिलाफ मैदान में विरोध प्रदर्शन किया।

ताबड़तोड़ हमला किया
घायल खिलाड़ी रवीना ने बताया कि मैच के दौरान हम जैसे ही गोल करने लगे तो मलिकपुर की टीम के खिलाडिय़ों ने हम पर हमला कर दिया। हम कुछ समझ पाते इससे पहले उन्हें ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला टीम प्रभारी गायत्री देवी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का समय शाम 5 बजे का था, लेकिन इसके बावजूद द्वेषपूर्ण तरीके से 6.15 बजे मैच शुरू करवाया गया। मैच के दौरान ही दूसरी टीम के खिलाडिय़ों ने मारपीट शुरू कर दी। मामले में लाखनी सरपंच महेश कुमार बाजिया ने बताया कि ग्रामीण खेल सौहार्दपूर्ण तरीके से खेलने के लिए आयोजित किए गए हैं, आयोजन कमेटी को भी इसका ध्यान रखना चाहिए। आयोजन कमेटी की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है।

Story Loader