
शेखावाटी सहित प्रदेश में आज से बारिश के साथ गिरेंगे ओले, अलर्ट जारी
शेखावाटी सहित प्रदेश में सोमवार से मौसम फिर करवट लेगा। इस दौरान अंचल में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। तेज हवाएं भी चलेगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने दो दिन के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।
ये जारी किया अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को शेखावाटी के झुंझुनूं व चूरू जिले में मेघगर्जन के साथ बरसात व ओलावृष्टि की संभावना है। जिसके साथ 40 से 50 किमी गति की हवाएं चलेगी। इस संबंध में केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सीकर जिले में कुछ इलाको में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह मंगलवार के लिए भी मौसम केंद्र ने सीकर व झुंझुनूं जिले में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान बढ़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार बरसात की गतिविधियों से रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। जो तीन से चार दिन बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान में फिर कमी होगी।
Published on:
19 Feb 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
