1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बरसात के साथ आज भी गिरेंगे ओले, बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप!

जम्मू-कश्मीर के पश्चिम विक्षोभ ने अंचल को 'शिमलाÓ बना दिया है। गुरुवार की ओलावृष्टि के बाद आज भी अंचल में सुबह से बारिश के बादल छाए हुए हैं, जो कभी भी बरस सकते हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Dec 13, 2019

तेज बरसात के साथ आज भी गिरेंगे ओले, बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप!

तेज बरसात के साथ आज भी गिरेंगे ओले, बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप!

सीकर. जम्मू-कश्मीर के पश्चिम विक्षोभ ने शेखावाटी को 'शिमलाÓ बना दिया है। गुरुवार की ओलावृष्टि के बाद आज भी अंचल में सुबह से बारिश के बादल छाए हुए हैं, जो कभी भी बरस सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी दो- तीन दिन भारी बरसात और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है। जिससे शीत लहर का प्रकोप बढ़ेगा। बात तापमान की करें तो आज भी यह गुरुवार की तरह 11.2 डिग्री पर ठिठका है। लेकिन, गुरुवार को ओलो संग हुई बरसात से शीतलहर के प्रकोप ने अंचल को ठिठुरा दिया है। इससे पहले गुरुवार को दिनभर छाए बादल शाम को ओलों के साथ बरसे तो अंचल के कई इलाकों में सफेद चादर बिछ गई। ओलों से अटे रास्तों से शेखावाटी शिमला में तब्दील नजर आया। कोहरे मे लिपटी सुबह के बाद बारिश दिनभर रह रह कर बरसती रही। शाम को लोसल, बिसाऊ व मलसीसर इलाके में तेज बोछारों के साथ जमकर ओले गिरे। खंडेला के श्याम नगर में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। सीकर, मुकुंदगढ़, नवलगढ़, बगड़, सूरजगढ़ में बरसात के बीच फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।अलाव जलाकर जुगतसर्दी के असर से बचने के लिए लोग दिन में भी गर्म कपड़ों में लदे नजर आ रहे हैं। वहीं, जहां- तहां अलाव जलाकर भी सर्दी से बचने की जुगत की जा रही है। उधर, लोगों की दिनचर्या भी दो दिन से बदली नजर आ रही है। लोग देर तक रजाई में दुबके रहते हैं। उसके बाद दिन में भी जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। एक्सपर्ट व्यूप्रदेश में मौसम के बदलाव का कारण उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ है। भारणी स्कूल के मौसम विशेषज्ञ मुकेश निठारवाल ने बताया है बारिश का वातावरण बन रहा है जिससे तापमान गिर रहा है जिससे ठण्ड बढ़ेगी। यही कारण है 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है। कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है। 2-3 दिनों तक यही स्थिति बनी रहेंगी, इससे तापमान में गिरावट जारी रहेगी,इसका असर पूरे राजस्थान में ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही वातावरण में नमी होने से कोहरे का असर बना रहेगा।मुकेश निठारवाल, मौसम विशेषज्ञ