सदर थाना पुलिस को लिखा एक पत्र भी सामने आया है। इसमें एक महिला ने लिखा है कि उसकी 2006 में शादी हुई थी। शादी के बाद से उसका पति उसके साथ मारपीट करता था।
Rajasthan News: सोशल मीडिया पर दो बेटियों के साथ एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मां सीकर एसपी से उन्हें अस्पताल से आजाद कराने की मांग कर रही है। वह कह रही है कि एक रेजीडेंसी में कुछ लोगों ने उन तीनों के साथ मारपीट की और उन्हें इंजेक्शन लगाकर जानवरों की तरह एंबुलेंस में डालकर जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वे लोग उन्हें पागल साबित कर दिखाना चाहते हैं कि उन्हें उपचार की जरुरत है। वीडियो में वह कह रही है कि अपनी दोनों बेटियों के साथ मैं लंबे समय से संघर्ष कर रही हूं। अब हम असहाय हो गए हैं। एसपी साहब हमें न्याय दिलाइए।
इधर वीडियो के साथ सदर थाना पुलिस को लिखा एक पत्र भी सामने आया है। इसमें एक महिला ने लिखा है कि उसकी 2006 में शादी हुई थी। शादी के बाद से उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। दोनों बेटियों को भी हिंसा का शिकार बनाया। शादी के बाद उसका नाम भी बदल दिया और अपने दस्तावेजों में भी उसे दर्ज नहीं करवाया। पत्र में महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील के साथ उसने मामले में जांच कर बेटियों को न्याय दिलाने की मांग की है। इधर, मामले में शहर की कुछ महिलाओं ने भी पुलिस अधीक्षक से वीडियो व पत्र के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।