
अनूठा मामला : हिन्दू रीति रिवाजों से शादी के बाद पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी शाहरुख से किया निकाह
देवेन्द्र शर्मा ‘शास्त्री’, सीकर.
Hindu Wife nikaah With Shahrukh : वह इश्क में रिश्ते नाते सब भूल गई। सात फेरों का बंधन भी याद ना रहा। प्रेमी संग घर छोड़ा। खुद की शादी को छिपाया। नाम और धर्म परिवर्तन ( Religion change ) कर प्रेमी संग निकाह ( Nikaah With Lover ) रचाने के बाद हजार किलोमीटर से अधिक दूर सीकर आकर अपना घर बसा लिया। किसी तरह तलाशते हुए पति जब सीकर पहुंचा तो उसकी हालात बेगाने जैसी हो गई। गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी को बुलाया तो उसने थाने में शादी करने की बात कहकर मुंह बंद कर लिया। अब वह बेगाने की तरह पुलिस और पत्नी के प्रेमी के घर के बीच चक्कर लगा रहा है। यह दास्तां है मुंबई निवासी पवन तिवारी ( Husband Pawan Tiwari mumbai ) की। बकौल पवन उसकी शादी वर्ष 2015 में तीन मार्च को मूलत पंजाब निवासी ज्योति कुमारी ( Wife Jyoti Kumari ) से हुई थी। शादी के बाद चार वर्ष तक सब कुछ सामान्य चलता रहा।
जनवरी माह में घर से गायब हो गई थी पत्नी ( Wife Jyoti Kumari Nikaah With Shahrukh )
मुंबई के विरार स्थित घर से इसी वर्ष 16 जनवरी को उसकी पत्नी ज्योति कुमारी घर से गायब हो गई। उसने अपने परिचित, रिश्तेदारों के साथ उसके पीहर में भी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बाद में विरार ईस्ट थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। मुंबई पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच की तो उसका झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे के निवासी शाहरुख खत्री से सम्पर्क होने की बात सामने आई। इस पर मुंबई पुलिस ने यहां आकर उनकी तलाश भी की, शाहरूख और ज्योति का कोई पता नहीं चल पाया।
थाने में टूट गए सपने
पवन ने अपने स्तर पर पत्नी की तलाश शुरू की। यहां पर कुछ लोगों का सहयोग लिया। पत्नी ज्योति के नवलगढ़ रेलवे लाइनों के पास शाहरूख के साथ रहने की जानकारी मिलने पर उसने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी और गुमशुदगी लेकर उद्योग नगर थाने गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ज्योति और शाहरूख को थाने लेकर आई। यहां पूछताछ में दोनों ने अपने निकाह के दस्तावेज पेश कर दिए।
धर्म परिवर्तन कर ज्योति बनी रुखसार ( Jyoti Became Rukhsar )
ज्योति ने निकाह से पहले धर्म परिवर्तन भी कर लिया। उसने पुलिस को बताया है कि उसने अब अपना नाम रुखसार रख लिया है। वह शाहरूख को तीन वर्ष से जानती है। इनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। परिवार वाले इस शादी से नाराज थे। ऐसे में उसने भागकर धर्म व नाम परिवर्तन करने के साथ निकाह भी कर लिया। स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी है। कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस सीकर आएगी।
दोनों को मिल सकती है चुनौती
किसी भी धर्म में संबंधित न्यायालय से शादी का विघटन नहीं होने तक दूसरी शादी करना अपराध है। बिना तलाक के शादी करने पर न्यायालय में धारा 494 के तहत आवेदन कर इस शादी को चुनौती दी जा सकती है। ऐसे मामलों में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की व्यवस्था है। -एडवोकेट अनूप ढंढ, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर
गुमशुदगी दर्ज
महिला के पति की ओर से मुंबई में गुमशुदगी दर्ज है। महिला ने शाहरूख से निकाह कर मर्जी से साथ रहने की बात कहीं गई है। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय थाने में कोई मामला दर्ज नहीं है। -विरेन्द्र कुमार शर्मा, थानाधिकारी उद्योग नगर, सीकर
Updated on:
02 Jul 2019 06:36 pm
Published on:
02 Jul 2019 11:09 am

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
