29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: दूसरी पत्नी लाने के लिए पति ने पत्नी व पांच साल के बेटे को पांच दिन तक नहीं दिया खाना व पानी, दोनों घर के बाहर गुजार रहे रात

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में एक मां व उसके पांच साल के मासूम बेटे के साथ जुल्म की झकझोर देने वाली दास्तां सामने आई है। य

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 30, 2023

दूसरी पत्नी लाने के लिए पति ने पत्नी व पांच साल के बेटे को पांच दिन तक नहीं दिया खाना व पानी, दोनों घर के बाहर गुजार रहे रात

दूसरी पत्नी लाने के लिए पति ने पत्नी व पांच साल के बेटे को पांच दिन तक नहीं दिया खाना व पानी, दोनों घर के बाहर गुजार रहे रात

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में एक मां व उसके पांच साल के मासूम बेटे के साथ जुल्म की झकझोर देने वाली दास्तां सामने आई है। यहां वार्ड नम्बर 53 स्थित हनुमान वाटिका में 29 वर्षीय मां शारदा अपने बेटे प्रियांशु के साथ सोमवार शाम से ससुराल के बंद मकान के सामने बैठी है। जो रात भी सड़क किनारे आंखो में ही गुजार रहे हैं। इसकी वजह उसका पति व ससुराल पक्ष की प्रताडऩा को बताया जा रहा है। शारदा का कहना है कि पहले तो उसके पति रमेश जाखड़ ने गुपचुप में दूसरी शादी रचा ली। अब अपने भाई कमलेश व मां अणची देवी के साथ मिलकर वह दोनों मां- बेटों को प्रताडि़त कर रहा हैं। आरोप है कि मारपीट कर उसने दोनों को मकान में ऊपर के कमरे में कैद कर दिया। जहां खाना तो दूर पांच दिन से पीने का पानी तक नहीं दिया। बड़ी मुश्किल से जब वह मदद की गुहार करने पुलिस थाने पहुंची तो पीछे से ससुराल वाले मकान के ताला लगाकर फरार हो गए। जिसके चलते वह बेघर रहने का मजबूर है।

दूसरी पत्नी के लिए घर छोडऩे का बना रहा दबाव

बकौल शारदा उसकी रमेश जाखड़ से 2017 में शादी हुई थी। जिसके बाद उसने बेटे प्रियांशु को जन्म दिया। पति उत्तर प्रदेश रहता है। जिसने वहां अन्य महिला से शादी रचा ली। अब वह उसे घर लाना चाहता है। जिसके चलते वह उसके साथ मारपीट कर घर छोडऩे का दबाव बना रहा है।

गहने लेकर मकान को लगाया ताला

शारदा ने कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 27 अगस्त को उसके पति रमेश, देवर कमलेश व सास अणची देवी ने उसके व बेटे के साथ मारपीट की और उसके सोने- चांदी के गहने लेकर मकान के ताला लगाकर दीनारपुर चले गए। इससे पहले 24 अगस्त को भी उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसमें मोहल्लेवालों के बुलाने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई थी। जिसे अगले दिन जमानत पर छोड़ दिया गया। इसके बाद से वे दीनारपुरा रहने लगे। रिपोर्ट में बताया कि पति व ससुराल पक्ष उसे घर छोडऩे की धमकी दे रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर जान से मारकर गाडऩे की धमकी दे रहे हैं।

मासूम बोला, मम्मी को मारा, रोटी भी नहीं दी

घटनाक्रम में पांच साल का बेटा प्रियांशु डर- सहम गया है। पूछने पर रुंधे गले से दबी आवाज में उसने बताया कि पापा, चाचा व मां ने उसकी मम्मी को मारा। बोला, मम्मी छत पर रो रही थी। आंसू बहुत आ गए। पांच दिन से रोटी भी नहीं दी।

पड़ौसियो ने भी की न्याय की मांग

शारदा व उसके बच्चे को न्याय दिलाने के लिए बैजनाथ की ढाणी निवासी पिता सांवरमल कुल्हरी ने भी मोर्चा खोल दिया है। वे भी बेटी के साथ मकान के सामने धरने पर बैठ गए हैं। वहीं, पड़ौसियों ने भी शारदा को हक दिए जाने का समर्थन किया है। उनका कहना था कि शारदा समाज के सामने शादी कर घर आई है। उसे बेघर करना गलत है। उसके साथ न्याय होना चाहिए।

Story Loader