29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक को बम से उड़ाने की धमकी देकर लूटे 24 लाख, सिर्फ 20 मिनट में ऐसे दिया वारदात को अंजाम

फतेहपुर के हरसावा गांव स्थित यस बैंक की शाखा में गुरुवार को दिनदहाड़े घुसे एक नकाबपोश लुटेरे ने बैंक को बम से उड़ाने की धमकी देकर 24 लाख रुपए लूट लिए।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Kirti Verma

Jul 07, 2023

bank robbery

सीकर/पत्रिका. फतेहपुर के हरसावा गांव स्थित यस बैंक की शाखा में गुरुवार को दिनदहाड़े घुसे एक नकाबपोश लुटेरे ने बैंक को बम से उड़ाने की धमकी देकर 24 लाख रुपए लूट लिए। बदमाश पैदल ही बैंक में घुसा और 20 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। इस दौरान बैंक में मैनेजर सहित तीन कर्मचारी मौजूद थे। लुटेरे ने बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार को एक पर्ची दिखाई जिसमें लिखा था कि बैंक को बम से उड़ा दूंगा, तुमको बीवी-बच्चों से प्यार नहीं है क्या, पैसे दो। लूट के बाद बैंक का दरवाजा बाहर से बंद कर वह पैदल ही चला गया।

बदमाश बैंक में सुबह साढ़े ग्यारह बजे घुसा। उसके एक हाथ में बैग व दूसरे में पर्ची थी। बैंक मैनेजर ने धमकी के चलते लुटेरे को करीब सवा लाख रुपए दिए। लुटेरे ने कहा कि इतने से काम नहीं चलेगा। मैनेजर ने रुपए कैशियर के पास होने की बात कही। धमकी से डरे मैनेजर ने मोबाइल पर कैशियर से बात कर उसे बैंक में बुलाया। कैशियर को सारे रुपए लाने को कहा। कैशियर ने कुछ देर बाद करीब 24 लाख रुपए लाकर मैनेजर काउंटर पर रख दिए। बदमाश सारे रुपए बैग में डालकर ले गया।

यह भी पढ़ें : पानी के बिल पहुंचाने में 'लेट-लतीफी', उपभोक्ताओं की शिकायतों का अंबार, जलदाय विभाग की आई ये दलील

20 मिनट में लूट....

11:20 बैंक में लुटेरा घुसा

11..22 बैंक मैनेजर को धमकी दी

11:25 मैनेजर ने कैश सामने रखा

11:26 कैशियर को फोन किया

11.:36 बैंक में कैशियर आया

11:39 कैशियर ने कैश दिया

11:40 लुटेरा पैदल भाग गया

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस अभयारण्य में मिली ये दुर्लभ प्रजाति, देखकर हर कोई हैरान

Story Loader