28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में 5 दिन नहीं रहें पुलिस के भरोसे, जानें क्या है वजह

लगता है पुलिस के चुनावी ड्यूटी में लगी होने से बदमाशों को भी खुली छूट मिल गई है। रविवार देर रात को ओद्यौगिक क्षेत्र सीकर में बदमाश एक बोलेरो कार के बोनट पर बैठकर शराब पार्टी करते रहे। युवक रोड पर शराब की बोतलें फोड़ते रहे व चिल्लाते रहे। दो-तीन वाहन चालक बदमाशों की शिकायत करने के लिए डिपो चौकी पहुंचे तो वहां ताले लगे मिले।

3 min read
Google source verification

यादवेंद्र सिंह राठौड़
सीकर. प्रदेश की 13 लोकसभा चुनावों में सीकर पुलिस के करीब 918 जवान व पुलिस अधिकारियों को पश्चिमी राजस्थान में ड्यूटी पर भेजा गया है। ऐसे में सीकर शहर व जिले के आधे से अधिक थाना व पुलिस चौकियों में जाब्ता बहुत कम बचा है। राजस्थान पत्रिका की टीम सीकर शहर की पुलिस चौकियां पर गई तो वहां पर ताले लगे मिले। वहीं रात में पीडि़त लोगों की ओर से फोन करने पर पुलिस थाना से जवाब मिला कि भाईजी आप अपने स्तर पर देख लो, अभी थाना में जाब्ता नहीं है।

सीकर शहर की बस डिपो स्थित पुलि चौकी, राणी सती पुलिस चौकी, सांवली पुलिस चौकी पर ताले लगे मिले। वहीं अन्य चौकियों पर एक-एक अधिकारी मिले। कमोबेश यही हालात जिले के सभी थाना व चौकियों के हैं, थाना क्षेत्रों का आधा से अधिक पुलिस जाब्ता अन्य जिलों में लोकसभा चुनाव में भेजा हुआ है, जिसके चलते आमजन परेशान हो रहे हैं। सीकर पुलिस में लगभग 1850 जवानों की पुलिस नफरी है ।

इसमें से 26 अप्रेल को हो हो रहे दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 918 पुलिसकर्मियों को अन्य जिलों में भेजा हुआ है। एक तरफ जनता के अनुपात के अनुसार पहले ही पुलिसकर्मी नहीं है, दूसरी ओर चार माह बाद फिर से लोकसभा चुनाव के नाम पर पुलिस चौकियां व थाना का जाब्ता को एक सप्ताह के लिए अन्य जिलों में भेज दिया गया है। इसके चलते आम आदमी व पीडि़त परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं।

यहां लगे मिले ताले
राजस्थान पत्रिका की टीम सबसे पहले बस डिपो चौकी पहुंची तो वहां चौकी के ताला लगा लगा। चौकी के जाब्ते के बारे में पूछा तो दुकानदारों ने बताया कि अब तो जाब्ता लोकसभा चुनाव के बाद आएगा। कोई शिकायत है तो उद्योग नगर थाना जाओ। इसके बाद राणी सती स्थित पुलिस चौकी साउथ गए तो वहां भी ताला लगा हुआ मिला। साइड के कमरों पर भी ताले लगे मिले। पत्रिका टीम इसके बाद सदर थाना की पुलिस चौकी हर्ष कैंप सांवली पहुंची तो यहां भी ताले लगे हुए मिले।

तीन चौकी प्रभारी कर रहे 24 घंटे ड्यूटी
कोतवाली थाना की धर्माना पुलिस चौकी, चांदपोल पुलिस चौकी व फतेहपुर रोड स्थित पुलिस चौकियों पर चैकी प्रभारी मिले। हालांकि यहां के अन्य स्टाफ को भी चुनाव ड्यूटी में भेजा हुआ है लेकिन चौकी प्रभारी व एक-एक कांस्टेबल ही सारा काम देख रहे हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा की लिखित परमिशन, परिवादायिों व पीडि़तों की सुनवाई के साथ ही घटना पर जाने का काम चौकी प्रभारी ही कर रहे हैं। वे चौबीस घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।

बदमाशों की मौज
लगता है पुलिस के चुनावी ड्यूटी में लगी होने से बदमाशों को भी खुली छूट मिल गई है। रविवार देर रात को ओद्यौगिक क्षेत्र सीकर में बदमाश एक बोलेरो कार के बोनट पर बैठकर शराब पार्टी करते रहे। युवक रोड पर शराब की बोतलें फोड़ते रहे व चिल्लाते रहे। दो-तीन वाहन चालक बदमाशों की शिकायत करने के लिए डिपो चौकी पहुंचे तो वहां ताले लगे मिले। वहां दुकानदारों ने बताया कि पुलिस जाब्ता चुनाव ड्यूटी में गया है। वहीं अन्य पीडि़त बंद पुलिस चौकियों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि आमजन की फ रियाद सुनने वाला कोई नहीं है।

समस्या सुन रहे हैं
आधा जाब्ता अभी लोकसभा चुनाव में गया हुआ है, इसलिए पुलिस चौकियों पर ताले लगे हैं। सभी थानाधिकारी व जवान मुस्तैदी से थाना क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे हैं। आमजन को कोई भी काम हो तो वो तुरंत संबंधित थाना क्षेत्र में संपर्क करें। कुछ दिन की बात है, हम लोग भी आमजन का हर फोन अटैंड कर रहे हैं और उनकी हर समस्या सुन रहे हैं। भुवन भूषण यादव, पुलिस अधीक्षक सीकर

Story Loader