
जीणमाता. प्रख्यात मां जीण भवानी का लक्खी मेला मंगलवार से शुरू हो गया। मेले के पहले ही दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश झुकाया। इधर, घर-घर में घट स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत की गई। जीणमाता को नवरात्र के पहले दिन शाही पोशाक से सजाया गया तथा जयपुर व दिल्ली से मंगवाए गए फूलों से मां का शृंगार किया गया। मुख्य मंदिर में बनवारी लाल पुजारी, बजरंग लाल पुजारी, भंवर लाल पुजारी, प्रहलाद पुजारी, जुगलकिशोर पुजारी, कमल पुजारी व छीतरङ्क्षसह चौहान आदि ने विधिवत घट स्थापना की। सुबह जीणमाता की महाआरती की गई। श्रद्धालुओं ने भंवरामाता मंदिर, हर्षनाथ मंदिर, पहाड़ी पर स्थित काजल शिखर मंदिर में भी भक्तों ने दर्शन किए। मेले के पहले दिन मुख्य बस स्टैण्ड पर मिनरल वाटर प्याऊ का लोकार्पण हुआ वहीं श्री जीणमाता सेवा संघ सूरत द्वारा जीणमाता से हर्षनाथ मंदिर के लिए नि:शुल्क वाहन सेवा का शुभारंभ रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। विकलांग व असहाय यात्रियों को पार्किंग स्थल से मुख्य मंदिर तक ले जाने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा की शुरुआत की गई।
Published on:
29 Mar 2017 02:06 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
