
VIDEO: राजस्थान में यहां पिस्टल दिखाकर ज्वैलरी की दुकान से लूटे गहने, आक्रोश में व्यापारियों ने बाजार किया बंद
नीमकाथाना/पाटन. इलाके के गांव रायपुर पाटन में सोमवार को एक ज्वैलर की दुकान पर आभूषण देखने के बहाने से आए तीन युवकों द्वारा ज्वैलर की कनपटी पर पिस्तौल तानकर लाखों की कीमत के गहने लूटने का मामला सामने आया है। ज्वैलर्स से हुई लूट के बाद आक्रोशित व्यापारियों बाजार किये बंद विरोध शुरू कर दिया। सूचना से मौके पर विधायक सुरेश मोदी पहुंचकर पीडि़त से जानकारी ली। ज्वैलर विकेश कुमार सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी ने बताया कि उसकी रायपुर गांव में सानू ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दिन में करीब 11.30 बजे तीन युवक बाइक से दुकान पर चांदी की चैन खरीदने के बहाने से आए। अचानक से एक युवक ने कनपटी पर पिस्टल लगा दी और एक युवक ने पीछे से पिस्टल लगा दी और कहा, पपला गैंग के आदमी हैं चुपचाप पूरा माल हमारे हवाले कर दो, किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद दुकान में मौजूद 26 जोङी पाजेब, चुटकी, अंगूठी सहित करीब 4 किलो 800 ग्राम चांदी के आभूषण, मोबाइल व नगदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पाटन पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दुकान की जगह से थोड़ी दूर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों आरोपी बाइक पर बैठकर जाते दिख रहे हैं। पाटन थानाधिकारी ने बताया कि ज्वेलर से लूट की सुचना के बाद पाटन सहित नीमकाथाना, सरूंड, कोटपूतली, पनियाला, नांगल चौधरी इलाके में नाकाबंदी करवाई गई है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
22 Aug 2023 10:26 am

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
