26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karva Chauth 2019: देश के लिए तोड़ा वचन, शादी के बाद पहला करवा चौथ साथ मनाने का किया था वादा

Karva Chauth 2019: शादी के बाद पहला करवा चौथ पत्नी के साथ मनाने का वचन भी एक सिपाही ने देश सेवा के लिए तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 17, 2019

Karva Chauth 2019: देश के लिए तोड़ा वचन, शादी के बाद पहला करवाचौथ का साथ मनाने का किया था वादा

Karva Chauth 2019: देश के लिए तोड़ा वचन, शादी के बाद पहला करवाचौथ का साथ मनाने का किया था वादा

Karva Chauth 2019: शादी के बाद पहला करवा चौथ पत्नी के साथ मनाने का वचन भी एक सिपाही ने देश सेवा के लिए तोड़ दिया। देश सेवा के लिए अपनी पत्नी की खुशियों को भुलने वाला ओर कोई नहीं हमारी ही शेखावाटी का लाल है। शेखावाटी की इस धरती पर ना जाने कितने ही सिपाहियों की पत्नियां इसी तरह मांग में सिंदूर भरकर पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए हर साल करवा चौथ मनाती है।

यह कहानी है सीकर के शास्त्री नगर निवासी सिपाही भरत सिंह शेखावत ( Soldier Bharat Singh Shekhawat ) व उनकी पत्नी भावना कंवर के पहले करवा चौथ की। भावना कंवर का कहना है कि उनके पति पिछले एक साल से मेरठ में कार्यरत है। शादी के बाद हमारा यह पहला करवा चौथ हैं। छुट्टियों में हमने यह करवा चौथ एक साथ मनाने का प्लान किया था। लेकिन छुट्टियां नहीं मिलने की वजह ऐसा नहीं हुआ। पति से दूर अकेले करवा चौथ मनाते हुए मन तो दुखी है, लेकिन साथ ही मुझे अपने पति पर गर्व भी है।
क्योंकि वो इसी तरह अपनी खुशियों को भुलकर जज्बे के साथ देश सेवा कर रहे है।


पति से दूर रहने की कमी तो खलती है, लेकिन पीहर और ससुराल दोनों एक ही शहर में होने के चलते कभी एकेला पन महसूस नहीं होता। ससुराल में पीहर जैसा प्यार और पीहर से जाने के बाद भी माता-पिता का दुलार कभी कम नहीं हुआ। जब मन किया तब ससुराल और पीहर में माता-पिता के साथ रहने का मौका मिल ही जाता हैं। पीहर पक्ष से पिता, दादा और भाई इस तरह तीन पीढिय़ां आर्मी में हैं। पिता महेंद्र सिंह राठौड़ शांति नगर में अपने परिवार के साथ रहते है। महेंद्र सिंह आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में रिक्शो के प्रभारी है।


वर्ष 2014 में आयोजित सीकर की सेना भर्ती रैली में नौकरी लगने के बाद भरत सिंह ने जनवरी 2016 तक छह महीने फतेहगढ़ में ट्रेनिंग की। जून 2016 तक गंगानगर पहली पोस्टिंग के बाद 15 अगस्त 2018 तक कुपवाड़ा में पोस्टिंग रही। उसके बाद सितंबर 2018 से अब तक मेरठ में कार्यरत है। इसी बीच 22 जनवरी 2019 को भरत सिंह की शादी हुई। भरत सिंह के बड़े भाई रणजीत सिंह शेखावत 2018 में आर्मी से ही सेवानिवृत्त हुए हैं।