29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Miss india; खंडेला की बेटी ने छुआ आसमान, करीना बनीं मिस इंडिया

सीकर/खंडेला. जिले की बेटी ने सौंदर्य प्रतियोगिता में परचम लहराते हुए सीकर व कस्बे का देशभर में नाम रोशन किया है। जिले के खंडेला कस्बे की बेटी करीना खान मिस इंडिया बनी है। अब यह होनहार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। मुंबई के ताज होटल में एरो प्राइसेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीना को मिस इंडिया ताज पहनाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Feb 01, 2023

Miss india; खंडेला की बेटी ने छुआ आसमान, करीना बनीं मिस इंडिया

Miss india; खंडेला की बेटी ने छुआ आसमान, करीना बनीं मिस इंडिया

सीकर/खंडेला. जिले की बेटी ने सौंदर्य प्रतियोगिता में परचम लहराते हुए सीकर व कस्बे का देशभर में नाम रोशन किया है। जिले के खंडेला कस्बे की बेटी करीना खान मिस इंडिया बनी है। अब यह होनहार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। मुंबई के ताज होटल में एरो प्राइसेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीना को मिस इंडिया ताज पहनाया गया। मुंबई मिस इंडिया बॉलीवुड मूवी एल्बम वेब सीरीज फिल्मों के लिए आयोजित कार्यक्रम में देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रतिभागियों ने मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी। इसमें करीना खान ने बाजी मारते हुए मिस इंडिया का खिताब जीता। उन्हें पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपए प्रदान किए गए तथा निर्णायकों ने प्रतियोगिता का ताज पहनाया गया। कस्बे की इस बेटी की सफलता पर खंडेला व परिवार में खुशी का माहौल है। इससे पहले करीना 2021 में मिस इंडिया आइकॉन भी बन चुकी है। वे हिंदी मूवी एल्बम गाने में भी काम कर चुकी है। उनकी सफलता पर कस्बे में लोगों ने खुशी का इजहार किया।

संघर्ष से बनाया मुकाम, अब मिस वर्ल्ड के खिताब पर नजर

खंडेला. इस होनहार बेटी की सफलता की कहानी भी रोचक है। इसके लिए उन्हें काफी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। करीना ने बताया कि इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। परंपरागत परिवार से होने के कारण ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले फैमिली सपोर्ट नहीं था। वे घर से झूठ बोलकर ऑडिशन देने जाती थी। मिस इंडिया आइकॉन बनने के बाद परिवार का भी सहयोग मिलने लगा। अब करीना का सपना मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने का है।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

Story Loader