
Khatu Shyam Temple Will Closed For 43 Hours: होली के पर्व पर खाटू नरेश की विशेष सेवा पूजा के चलते धूलंडी की शाम तक श्याम बाबा के पट बंद होंगे। 14 मार्च को होली पर्व पर श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व दिनांक 15 मार्च को तिलक होने के कारण श्याम बाबा के दर्शन दिनांक 13 मार्च की रात 10 बजे से बंद कर दिए जांएगे। 15 मार्च को शाम पांच बजे पट खुलेंगे। ऐसे में भक्तों के 43 घंटे बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
वहीँ खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में पहली बार VIP कल्चर बंद हुआ तो बाबा श्याम का दीदार करने आने वाले भक्तों को थोड़ी राहत मिली है। जिला प्रशासन के नवाचारों के बाद भी इस बार के श्याम मेले में भक्तों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह महाकुम्भ और बोर्ड की परीक्षा मानी जा रही है।
खाटू मेले में इस साल 25 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन कर मनौती मांगी है। जबकि पिछले मेले में भक्तों की संख्या 30 लाख से अधिक रही थी। इस साल चार जगह पार्किंग जोन बनने से दूर-दराज से आने वाले भक्तों को काफी फायदा मिला है।मेले की व्यवस्था के मॉडल को कुछ बदलावों के साथ जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ आगे से बढ़ाया जाएगा। इससे भक्तों को पूरे साल राहत मिल सकेगी।
Published on:
12 Mar 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
