29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए देश के किस इलाके में नेचर पार्क व ओपन जिम हैं ड्रीम प्रोजेक्ट

राज्य बजट से पहले सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। छोटी-मोटी घोषणाओं से लोगों के दिल जीत लें यह संभव नहीं लग रहा है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Gaurav Saxena

Jan 18, 2020

जानिए देश के किस इलाके में नेचर पार्क व ओपन जिम हैं ड्रीम प्रोजेक्ट

जानिए देश के किस इलाके में नेचर पार्क व ओपन जिम हैं ड्रीम प्रोजेक्ट

फतेहपुर. राज्य बजट से पहले सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। क्योंकि अब लोग जागरूक हैं। मूलभूत सुविधाओं से आगे आकर अपने वाजिफ हक की बात करते हैं। छोटी-मोटी घोषणाओं से लोगों के दिल जीत लें यह संभव नहीं लग रहा है।
प्री बजट परिचर्चा में महिलाओं ने कहा कि कस्बे में सडक़ों की स्थिति बहुत बदहाल है। सडक़ों की स्थिति सुधारनी चाहिए। कस्बे में कॉलेज नहीं है। कॉलेज की घोषणा इसी बजट में होनी चाहिए। इसके अलावा कस्बे में पर्यटन विकास की जरूरत है। पानी निकासी, रेलवे ओवरब्रिज, बालिकाओं के लिए सीनियर सैकण्डरी स्कूल, घूमने के लिए नेचर पार्क व ओपन जिम होनी चाहिए। कस्बे के राजकीय अस्पताल की स्थिति सुधारने, चिकित्सक लगाने व उसमें उपकरण देने की चर्चा हुई। इसके अलावा कस्बे में हवेलियों के सरंक्षण होने, औद्योगिक विकास करने, सीवरेज लाइन सही ढंग से चालू करने की मांग की गई।
प्रदेश सरकार आम बजट में महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने और महंगाई को कम करने को कम करें। प्रदेश सरकार के आम बजट से पूर्व राजस्थान पत्रिका की ओर से डैफोडिल एकेडमी में शुक्रवार को आयोजित टॉक शो में महिलाओं ने अपनी राय रखी। महिलाओं का कहना था कि महिला सुरक्षा बहुत गंभीर मुद्दा है।
इस पर सरकार को खास तौर पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ रखा है। इससे ज्यादातर महिलाएं परेशान हंै। दाल व सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। घर का बजट हर माह गड़बड़ हो जाता है। सरकार को यह सोचकर बजट पेश करना चाहिए कि प्रदेश के सभी लोगों को इसका फायदा मिले। महिलाओं ने कहा कि सरकार की महिला सुरक्षा योजना कागजों से बाहर आनी चाहिए। महिलाओं को सेफ्टी का कोई उपकरण भी सरकार की ओर से दिया जाना चाहिए। प्रदेश में सब्सिडी नाम की जो खैरात है वो बंद होनी चाहिए। इसके अलावा महिलाओं ने स्किल डवलप करने, रोजगार देने, टैक्स सैलेब में छूट करने सहित कई मांग की। टॉक शो में संतोष पुरोहित, फेमिदा गुचिया, सरला, सुमन बियांला, सरोज, सुशीला, कमला ढाका, विजय लक्ष्मी ने भी अपने विचार रखे।

Story Loader