scriptशहरी सरकार के लिए निकली लॉटरी, जानें कौनसे वार्ड में किस वर्ग का होगा उम्मीदवार | know to lottery detail for reserved wards for Sikar district | Patrika News
सीकर

शहरी सरकार के लिए निकली लॉटरी, जानें कौनसे वार्ड में किस वर्ग का होगा उम्मीदवार

Ward Reservation Lottery in Sikar: सीकर नगर परिषद, खाटूश्यामजी व नीमकाथाना नगर पालिका के वार्डो के आरक्षण की लॉटरी बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई।

सीकरSep 18, 2019 / 03:07 pm

Naveen

शहरी सरकार के लिए निकली लॉटरी, जानें कौनसे वार्ड में किस वर्ग का होगा उम्मीदवार

शहरी सरकार के लिए निकली लॉटरी, जानें कौनसे वार्ड में किस वर्ग का होगा उम्मीदवार

सीकर.
सीकर नगर परिषद, खाटूश्यामजी व नीमकाथाना नगर पालिका के वार्डो के आरक्षण की लॉटरी बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई। आगामी चुनावों के हिसाब से वार्ड विभिन्न वर्गो के लिए आरक्षित किए गए है। पिछले कई दिनों से सियासी दिग्गजों को इस लॉटरी का इंतजार था। कलेक्टर सीआर मीना और निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया शुरू की गई। ( Ward Reservation Lottery in Sikar )

सीकर नगर परिषद ( Nagar Parishad Sikar )
सामान्य ( General )
पुरूष- वार्ड न. 2, 6, 8, 14,15,16,17, 19,20,23,25,26,
महिला वार्ड न. 10, 11, 13,21,24,28,29,38,39,42,45,47,53,55,59

अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC )
पुरूष- वार्ड न. 1,9,27,30,31,32,33,41,65
महिला- वार्ड न. 3,5,18,49,51

अनुसुचित जाति ( SC )
पुरूष- वार्ड न. 4,58,60,64
महिला- वार्ड न. 7,12

अनुसुचित जन जाति ( ST )
पुरूष- वार्ड न. 22
महिला- वार्ड न.


नीमकाथाना नगर पालिका
सामान्य ( General )
पुरूष- वार्ड न. 3 5 7 8 10 13 16 18 19 24 25 30 31
महिला वार्ड न. 2 4 12 26 28 29 32

अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC )
पुरूष- वार्ड न. 1 9 21 22 35
महिला- वार्ड न. 15 27

अनुसुचित जाति ( SC )
पुरूष- वार्ड न. 20 23 33 34
महिला- वार्ड न. 11 14

अनुसुचित जन जाति ( ST )
पुरूष- वार्ड न. 17
महिला- वार्ड न. 6

Home / Sikar / शहरी सरकार के लिए निकली लॉटरी, जानें कौनसे वार्ड में किस वर्ग का होगा उम्मीदवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो